
Wife conspired with lover, husband killed
खंडवा. ग्राम भूतनी में गला दबाकर युवक की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रेमप्रसंग में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। वहीं वारदात में प्रेमी ने अपने दोस्त को भी शामिल किया था। पुलिस ने तफ्तीश करते हुए आरोपी पत्नी फूलवती कोरकू, उसका प्रेमी लालजी पिता परसराम कोरकू और दोस्त बसंत पिता हरिराम सभी निवासी भूतनी को गिरफ्तार कर लिया है। पिपलौद टीआई शिवराम झमरा ने बताया मृतक किशन पिता रामरतन कोरकू (26) निवासी भूतनी की पत्नी फूलवती का प्रेमप्रसंग करीब दो वर्षों से पड़ोस में रहने वाले लालजी कोरकू के साथ चल रहा था। प्रेमप्रसंग की भनक पति किशन को लगी तो उसने पत्नी फूलवती से झगडऩा शुरू कर दिया। रोज-रोज के विवाद से तंग आकर फूलवती ने प्रेमी के साथ मिलकर किशन की हत्या करने की साजिश रची। वहीं लालजी ने अपने दोस्त बसंत को साथ वारदात में शामिल कर लिया।
पहले पिलाई शराब फिर गला दबा की थी हत्या
18 जुलाई की रात करीब 8 बजे मृतक किशन को बसंत रशराब पिलाने के लिए साथ ले गया। दोनों ने खेत की मेढ़ पर बैठकर शराब पी और गांव की ओर आ गए। तभी उन्होंने और शराब पीने की बात कही। दोनों रास्ते में जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी लालजी मिला। बसंत और लालजी मिलकर किशन को ग्राम के जगन के खेत के पास सुनसान इलाके में ले गए। जहां लालजी ने किशन को पीछे से लात मारी और गिरा दिया। फिर खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वारदातस्थल से करीब 500 मीटर दूर मृतक के घर के बाडे में ले जाकर शव फेंक दिया था।
फोन लगाकर बोली पत्नी काम हो गया क्या
वारदात के दौरान मृतक की पत्नी फूलवती ने अपने प्रेमी को फोन लगाया और पूछा काम हो गया क्या। लालजी ने कहा मार दिया। तब उसने कहा शव बाडे में फेंक दो। वारदात सामने आते ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। संदेह पर बसंत को हिरासत में लिया और पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में आरोपी बसंत ने गुनाह कबूल लिया और साथियों के नाम बताए। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी फूलवती और लालजी को गिरफ्तार किया। मंगलवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
Published on:
22 Jul 2020 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
