22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

Video- स्वच्छता की पाठशाला से सीख लेकर बनाएंगे शहर को नंबर वन

-खंडवा की स्वच्छता ब्रांड अंबेसेडर इंदौर में सम्मानित

Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Mar 01, 2023

खंडवा.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रदेश को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए मंगलवार को इंदौर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगरीय निकाय द्वारा इंदौर संभाग के सभी 61 निकायों के लिए कार्यशाला और स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन भी हुआ। सभी निकायों में स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। खंडवा में स्वच्छता ब्रांड अंबेसेडर पिंकी राठौर का भी सम्मान हुआ।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए प्रदेश और अपने अपने निकायों को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए इंदौर संभाग की सभी निगमों, निकायों के लिए स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन हुआ। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्वच्छता की पाठशाला में विशेषज्ञों द्वारा आने वाले दिनों में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जानकारियां दी गई। अपनी-अपनी निकायों में सर्वश्रेष्ठ कार्य, उल्लेखनीय उपलब्धियों के माध्यम से निकाय को नंबर वन बनाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उल्लेखनीय कार्य और कर्तव्य परायणता के लिए निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, ब्रांड अंबेसेडर को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बुरहानपुर महापौर माधुरी अतुल पटेल, खंडवा निगमायुक्त नीलेश दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी संजय गीते, जोन प्रभारी भुवन श्रीमाली सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

ओंकारेश्व झूला पुल और आदि गुरु शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना कार्यों की समीक्षा
खंडवा. संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा ओंकारेश्वर में झूला पुल की मरम्मत एवं आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा स्थापना के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर खंडवा अनूप कुमार सिंह तथा संस्कृति विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ओंकारेश्वर में झूला पुल की मरम्मत और मेंटनेंस के संबंध में स्थायी योजना बनाकर प्रस्ताव सौंपने के निर्देश दिए। आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के संबंध में उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को पंद्रह -पंद्रह दिनों की सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया किया कि प्रतिमा के पादस्थल के नज़दीक बनने वाले कमल दल का स्टोन वर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।