19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहार के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़

नाबालिग लड़की ने भी लिखाई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
gang_rape.jpg

Gujarat Rajkot Police Arrested Three Accused in Gangrape and Murder case

खंडवा. दिवाली त्योहार पर नाबालिग लड़की, युवती और महिलाएं छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं। घटनाओं के बाद सभी ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई है। केस दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
विरोध करने पर मिली धमकी
पंधाना थाना अंतर्गत छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने महिला को धमकाया है। 40 वर्षीय पीडि़ता ने रिपोर्ट की है कि आरोपी हौसीलाल पिता कन्हैया भील निवासी बोरगांव दिवाली के दिन दोपहर करीब दो बजे उसके घर आया और हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा। विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 452, 354, 354(क), 323, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
नाबालिग का हाथ पकड़ा
छैगांव माखन थाना में 14 वर्ष की नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट कराई है। उसने पुलिस को बताया कि दिवाली के दिन दोपहर करीब 12 बजे आरोपी रविन्द्र पिता शिवा निवासी ग्राम पछाया ने उसका हाथ पकड़ लिया। बोला, प्यार करता हूं और छेड़छाड़ करने लगा। इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 354(क) व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हाथ पकड़ा, मुंह दबाया
थाना मोघट रोड में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राज कुमरे पिता रणुजी कुमरे निवासी सुदामापुरी खंडवा ने उसका हाथ पकड़ा, मुंह दबाया और विरोध करने पर धमकी दी। 23 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 8 बजे हुई इस घटना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
खेत के पास छेड़छाड़
पिपलोद थाना क्षेत्र में दिवाली की शाम करीब साढ़े सात बजे एक महिला छेड़छाड़ का शिकार हो गई। 35 वर्षीय महिला का आरोप है कि आरोपी कालू पिता लोभीलाल कुन्बी पटेल निवासी ग्राम पाडल्या ने खेत के पास उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया। इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 354, 354क, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।