16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

निमाड़ रेंज डीआइजी ने बैठक लेकर जुलूस मार्ग व संवेदनशील क्षेत्रों का लिया जायजा

मोहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निमाड़ रेंज डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। पिछले कुछ सालों में त्योहारों पर घटित हुए अपराधों के बारे में जानकारी ली। संवेदनशील क्षेत्राें में कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आगामी त्योहार गुरुपूर्णिमा को लेकर मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी कर शांति पूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Google source verification

पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह करीब 11.40 बजे डीआइजी सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे। एसपी मनोज कुमार राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर और एएसपी राजेश रघुवंशी ने उनकी अगवानी की। इसके बाद पुलिस मीटिंग हॉल में डीआइजी बहुगुणा ने जिले के समस्त थाने व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में मोहर्रम पर निकलने वाली सवारी व ताजिया चल समारोह के मार्गों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों से निगरानी निश्चित करने के निर्देश दिए गए।

संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के कहा। उन्होंने कहा कि रात्रि एवं प्रभात गश्त को सघन करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहे। जुलूस आयोजकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायत दी गई। ताजिया विसर्जन घाट पर गोता खोरों की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

आपत्तिजनक नारे, झंडे लेकर चलने वालों पर निगाह

ताजियों की थीम, आपत्तिजनक नारे तथा आपत्तिजनक झंडे लेकर चलने वालों पर निगाह रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया में अफवाहों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए इंटेलिजेंस तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिए।

संवेदनशील क्षेत्र व विसर्जन स्थल का जायजा लिया

पुलिस कंट्रोल रूम से बैठक के बाद फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर बस स्टैन्ड, रेल्वे स्टेशन, तीन पुलिया, बड़ाबम, इमलीपुरा, शिवाजी चौक, आमिर मेडिकल, शेर तिराहा, जलेबी चौक, जय अम्बे चौक, मानसिंग तिराहा, पंधाना रोड होकर आबना नदी के किनारे कर्बला के लिए बने कुंड तक गया। इस दौरान डीआइजी बहुगुणा ने सभी स्थानों का जायजा लिया। फ्लैग मार्च का समापन पुलिस कंट्रोल रूम में हुआ।