दिलचस्प बात ये है कि अक्की के लिए इस फिल्म को उनकी पत्नी ट्विंकल प्रोड्यूस कर रही हैं। ट्विंकल पिछले दिनों अपनी बुक के चलते सुर्ख़ियों में आई थी। रोमांटिक मूवी में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में होंगे। लोकेशन देखने फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की, अनिल नायडू, जगन, हर्ष दवे, लक्की टांक, सतीश पंवार, संतोष सोलंकी व प्रोडक्शन की टीम उपस्थित रही।