1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय-सोनम एमपी में करेंगे फिल्म शूट, अमिताभ भी आएंगे नजर

अक्षय कुमार और सोनम कपूर आर.बाल्कि की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए फिल्म के डारेक्टर आर.बाल्कि महेश्वर में रेकी करने पहुंचे थे।

2 min read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Dec 15, 2016

Akshay Kumar and Sonam Kapoor will be shooting in

Akshay Kumar and Sonam Kapoor will be shooting in Maheshwar

महेश्वर (खरगोन). अक्षय कुमार और सोनम कपूर आर.बाल्कि की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए फिल्म के डारेक्टर आर.बाल्कि महेश्वर में रेकी करने पहुंचे थे। इस फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल प्रोड्यूस कर रही हैं।

अनीस बज्मी की फ्लॉप फिल्म 'थैंक यू' के बाद अक्षय और सोनम एक दफा फिर से आर. बाल्कि की एक अनाम फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी दमदार किरदार होगा। अमिताभ आर. बाल्कि के साथ इससे पहले 'पा', 'चीनी कम है' और 'शमिताभ' में साथ काम कर चुके हैं।

बाल्कि ने की लोकेशन की रेकी
इस फिल्म की शूटिंग के लिए आर. बाल्कि के साथ यूनिट के सदस्यों ने मंगलवार को महेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में लोकेशन देखी। बताया जा रहा है फिल्म के लिए करही मंडी को भी लोकेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। अक्षय कुमार, सोनम कपूर कांबो कमिंग फिल्म टायलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग फरवरी से महेश्वर एवं आसपास के ग्रामीण अंचल में होगी।

ट्विंकल कर रही प्रोड्यूस
दिलचस्प बात ये है कि अक्की के लिए इस फिल्म को उनकी पत्नी ट्विंकल प्रोड्यूस कर रही हैं। ट्विंकल पिछले दिनों अपनी बुक के चलते सुर्ख़ियों में आई थी। रोमांटिक मूवी में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में होंगे। लोकेशन देखने फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की, अनिल नायडू, जगन, हर्ष दवे, लक्की टांक, सतीश पंवार, संतोष सोलंकी व प्रोडक्शन की टीम उपस्थित रही।


Akshay Kumar and Sonam Kapoor will be shooting in


किला, बाजार, घाट और नवगृह मेले में होगी शूटिंग
फिल्म को लेकर डायरेक्टर आर. बाल्की ने महेश्वर के कई पुराने मकान देखे। उन्हें बाजार चौक का लोकेशन पसंद आया। फिल्म की शूटिंग किला परिसर, नर्मदा घाट, बाजार चौक सहित ग्रामीण अंचल में भी होगी। सूत्रों की मानें तो करही कपास मंडी, खरगोन के नवग्रह मेले के भी सीन फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।

अच्छे व्यापार की जागी उम्मीद
बड़े बजट की फिल्म आने से महेश्वर के होटल व्यवसाय को आगामी माह में अच्छे व्यापार की उम्मीद जागी है। पिछले दिनों यहां दक्षिण भारत की गौतमी पुत्र शतककर्णी की शूटिंग में हेमा मालिनी आई थी। वहीं पूर्व में यहां यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र, सन्नी देओल, बॉबी देओल, तेवर फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अशोका द ग्रेट में शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार एवं बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग महेश्वर में हो चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग