8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अप्रैल में स्थापित होगी निमाड़ के इस सेनानायक की 14 फीट ऊंची, 2 टन वजनी प्रतिमा, बढ़ाएगी गौरव

-बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर सौंदर्यीकरण होगा, वर्ष 2022 में ही बदलेगी समाधि स्थल की सूरत

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Mar 23, 2022

Beautification will be done at the Samadhi site of Bajirao Peshwa

खरगोन. सौंदर्यीकरण के बाद ऐसा होगा परिसर।

खरगोन.
निमाड़ की पहचान महान सेनानायक बाजीराव पेशवा का समाधि स्थल अब नए स्वरूप में होगा। यहां 782.48 लाख रुपए खर्च कर परिसर का सौंदर्यीकरण वर्ष 2022 में ही करना है। समाधि स्थल पर भव्य द्वार, टूरिज्म फेसिलिटेशन सेंटर, पार्किंग एंड लैंड स्केपिंग, स्टोन बेंचेस, पाथवे आदि काम गति पकड़ेंगे। 28 अप्रैल तक यहां 14 फीट ऊंची और दो टन वजनी बाजीराव पेशवा की प्रतिमा स्थापित होगी।
परिसर में होने वाले सौंदर्यीकरण को लेकर जुलाई तक की प्रस्तवित योजना की रूपरेखा बनाई है। ड्राइंग, डिजाइनिंग के आधार पर प्रदेश शासन ने काम शुरू कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 अगस्त को एक दिनी प्रवास के दौरान रावेरखेड़ी में समाधि स्थल को विकसित करने की घोषणा की थी। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने कागजी प्रक्रिया शुरू की। उम्मीद है दिसंबर 2022 तक रावेरखेड़ी नए स्वरूप में नजर आएगा। यहां पर्यटन के अवसर विस्तारित होंगे। काम पूरा होने के बाद यह प्रसिद्ध क्षेत्र सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।

ऐसे होगा प्रतिमा का स्वरूप
28 अप्रैल तक यहां १४ फुट ऊंची व दो टन वजनी बाजीराव पेशवा की प्रतिमा भी स्थापित हो जाएगी। यह प्रतिमा घोड़े पर सवार होगी। 28 अप्रैल को महान पेशवा की पुण्य तिथि है। इस दिन तक यहां स्थापित होने वाली प्रतिमा के लोकार्पण सहित अन्य तैयारी करने की योजना बनाई है।

समाधि स्थल पर होंगे यह काम
-रामेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए एक पैदल पुल बनेगा।
-नर्मदा तट पर एक सुंदर घाट बनाया जाएगा, डिजाइन तैयार है।
-एक म्यूजियम बनेगा, यात्री निवास भी तैयार होगा।
-पानी में होगा पेडस्टल, स्थापित करेंगे विशाल ध्वज