
इंदौर में समोसा खाते विकी कौशल
महेश्वर. (खरगोन)
बालीवुड एक्टर विकी कौशल यशराज बैनर के तले बन रही मूवी के सिलसिले में शूटिंग के लिए इंदौर से महेश्वर पहुंचे। उन्होंने इंदौरी समोसे और जलेबी का लुत्फ उठाया और उसकी तारीफ में लिखा है उनकी एक फैन हर्षिता ने उन्हें एयरपोर्ट पर समोसे दिए थे । उन्होंने लिखा है हर्षिता में नहीं खा पाऊंगा पर रहा नहीं गया । हर्षिता तुम मम्मी पापा को बोलकर भी नहीं आई और साथ में समोसा जलेबी लेकर आई आंटी अंकल गुस्सा मत करना । लोटस ऑफ लव तो यू... उन्होंने यह पोस्ट इंस्ट्राग्राम पर फोटो के साथ शेयर की।
सुबह 7 बजे मांडव के लिए निकले
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही अन टाइटल मूवी की शूटिंग 3 फरवरी से मांडव में शुरू हुई। सुबह 7 बजे फिल्म के हीरो विकी कौशल एवं मनुषी चिलर के साथ मांडव के लिए निकले । गुरुवार महेश्वर के किला परिसर एवं घाट पर शूटिंग होगी। जिसको लेकर घाट पर पूजा पाठ की दुकानें सजाई गई है । किले पर महादेव घाट बलरामपुर का बोर्ड लगाया गया। फिल्म में महेश्वर को बलरामपुर दिखाया जाएगा ।
प्रशानिक अमला भी रहेगा तैनात
पूर्व फिल्मों में परमिशन का उल्लंघन के मामले सामने आने के बाद महेश्वर में फिल्म शूटिंग अब प्रशानिक अमले की निगरानी में होगी।जानकारी के अनुसार नायाब तहसीलदार रेंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे । नगर के नागरिक भी फिल्म यूनिट को सपोर्ट करते है। लोगों का कहना है कि किले की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए।
केजी-फोटो 0442
महेश्वर। इंदौर में समोसा खाते विकी कौशल।
फिल्म में महेश्वर को बलरामपुर दिखाया जाएगा
Published on:
03 Feb 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
