
खरगोन के बड़वाह में एक परिवार की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब परिवार के बड़े बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। भाई छोटी बहनों की शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से इंदौर जा रहा था जिसे एक बस ने टक्कर मार दी। बुधवार को ही दोनों बहनों को हल्दी लगनी थी लेकिन उससे पहले ही बड़ा भाई दुनिया को अलविदा कह गया। हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे इंदौर रोड पर निर्मल विद्यापीठ स्कूल के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 25 साल के बाइक सवार दीपक भाभर की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक की दो छोटी बहनों की शादी एक हफ्ते बाद 23 मई को होने वाली थी और वो उन्हीं की शादी के कार्ड बांटने के लिए इंदौर जा रहा था। बताया गया है कि बस की टक्कर लगने से दीपक काफी दूर तक बाइक सहित घिसटता चला गया था। हादसे के बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- 'मुझे जो करना था वो कर चुका' 2 साल बाद ये बोलकर छोड़ गया प्रेमी, पढ़ें पूरी खबर
हादसे में दीपक की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है। दीपक की तीन बहनें और एक छोटा भाई है। उसकी 3 साल पहले शादी हुई थी और आठ महीने की एक बेटी भी है। बताया गया है कि दीपक की छोटी बहन निशा और मनीषा की शादी की रस्में कल यानी बुधवार से शुरू होनी थीं और दोनों को हल्दी लगनी थी।
यह भी पढ़ें- CCTV में कैद हुई महिला डांसर की करतूत, देखें वीडियो जानें पूरा मामला
Published on:
14 May 2024 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
