2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब-तब धमकाता था हिस्ट्रीशीटर राहुल, इसलिए मार डाला

हिस्ट्रीशीटर राहुल दगड़ु हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा : मुख्य आरोपी दीपक गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
crime newsM: Historyheater murdered in Barwah

crime newsM: Historyheater murdered in Barwah

बड़वाह (खरगोन). हिस्ट्रीशीटर राहुल उर्फ दगड़ु हत्याकांड का बुधवार को खुलासा हो गया। हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक तवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक राहुल की धमकियों से परेशान होकर आरोपी ने उसका कत्ल कर दिया था। बड़वाह थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश राहुल उर्फ दगड़ू की सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में हत्या हुई थी। मान्धाता पुलिस ने जांच के चलते मंगलवार देर शाम शहर के कुछ युवकों को हिरास्त में लिया था। इनसे पूछताछ े बाद बुधवार सुबह आरोपी दीपक तंवर को मांधाता पुलिस ने हिरास्त में लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी दीपक तंवर ने राहुल की हत्या करना कबूल कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने इस मामले में बड़वाह स्थित पैट्रोल पम्प ओर एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सोमवार रात्रि के फुटेज देखे थे। इसमें इस हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के प्रमाण मिले थे। जिसके आधार पर इस हत्या के आरोपियों तक पहुचने में पुलिस को काफी मदद मिली है। इस मामले में मांधाता पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर जांच में जुटी है। अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए खंडवा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिह के निर्देश पर मांधाता टीआई ने एक टीम गठित की थी।

गवाही की बात पर देता था धमकी
पुलिस ने बताया कि विगत साल होली पर दशहरा मैदान में सौरभ और पप्पू उर्फ श्रीराम पिता सीताराम के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी सौरभ फरियादी पप्पू के पीछे गुप्ति लेकर दौड़ा था । तभी बीच बचाव करने आये अक्षय उर्फ राजू (बाउंसर) पर सौरभ ने गुप्ती से वार कर दिया था जिससे अक्षय की मौत हो गई थी। तब प्रत्यक्षदर्शी अक्षय के दोस्त दीपक तंवर ने इस पूरे मामले में गवाही दी थी। इस गवाही को लेकर मृतक राहुल उर्फ दगड़ू और दीपक तंवर में विगत माह से विवाद चल रहा था। मृतक राहुल, आए दिन गवाही नही देने की बात पर दीपक को धमकाता था। इससे परेशान होकर दीपक ने राहुल की हत्या कर दी।