
पुलिस की गिरफ्त में बदमाशों का गिरोह
खरगोन.
जिले में हो रही चोरी और लूट की सिलेलवार वारदातों के बीच पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। ऊन पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच बदमाशां को रंगेहाथ धरबदोचा है। यह कार्रवाई जुलवानिया रोड सेगांव स्थित लालघाटी में की ई। यहां जिला सहकारी समिति वेयर हाउस के पीछे कुछ लोग शराब पीते हुए किसी पेट्रोल पंप को लुटने की बात कर रहे थे। इस बात की जानकारी सेगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक योगेंद्रसिंह जादौन को मुखबीर द्वारा दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा थाना प्रभारी ऊन माधवसिंह ठाकुर व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताए गए स्थान पर बल के साथ दबीश दी गई। इस दौरान पांच आरोपी बैठकर शराब पीते हुए, पेट्रोल पंप को लुटने की योजना बना रहे थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सतीश पिता लक्ष्मण नारायण गुर्जर पारदी निवासी नवादा, बरसासिंह पिता पुरानीसिंह पारदी निवासी रावतपुरा इंदौर, रमाकांत पिता महिपाल पारदी जुनागढ़ इंदौर तथा कुमावत पिता हेमराज पारदी व कृष्णकांत पिता जक्सन दोनों निवासी रावतपुरा इंदौर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, 12 बोरका, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल व शराब की सामग्री, सूत की रस्सी, लोहे की तीर धारदार गुप्ती, दो टार्च, लोहे की टॉमी, आरी, पेचकश, छूरा व मोबाईल फोन सहित मिर्च पाउडर व अन्य सामग्री जब्त की गई।
बैंक में किसान के बैग से चुराए थे 42 हजार
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितयों से पूछताछ करने पर बरसासिंह द्वारा नाबालिग के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया ऊन में 19 नवंबर को चोरी की वारदात कबूल की। दोनों ने दिनदहाड़े किसान के बैग से 42 हजार रुपए गायब कर दिए थे। बदमाशों द्वारा इंदौर सहित बेटमा व अन्य जगह भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिनका रिपोर्ट पुलिस जुटा रही है।
इनकी रही भूमिका
आरोपितों को पकडऩे में ऊन टीआई सहित सेगांव चौकी प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक शेख शकील, रविंद्र बर्डे, प्रधान आरक्षक संतोष चौधरी, आरक्षक राजेश सुलिया, अखिलेश, जयप्रकाश कृष्णकांत, जितेंद्र, सतीष, आशीष और रामदास की सराहनीय भूमिका रही।
पूछताछ कर रहे है
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश इंदौर व बेटमा आदि जगह पर भी चोरी कर चुके हैं। पूछताछ की जा रही है।
माधवसिंह ठाकुर, टीआई ऊन
Published on:
24 Nov 2019 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
