
मध्यप्रदेश के खरगोन (khargone) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार रेस्टोरेंट (restaurant) पर खाना खाने के बाद अपनी दो साल की बच्ची को भूलकर चला गया। राहत की बात ये है कि रोती बिलखती बच्ची को कुछ लोगों ने देख लिया और अपने साथ पुलिस थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाई और तुरंत खोजबीन कर बच्ची के माता-पिता को ढूंढकर बच्ची उनके सुपुर्द कर दी। बच्ची को पाकर माता-पिता की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने बच्ची को अपने गले से लगा लिया।
देखें वीडियो-
दिल्ली के रहने वाले विकास आबुआ अपने परिवार के साथ दो गाड़ियों से ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए आए थे। ओंकारेश्वर से लौटते वक्त 22 मई की रात परिवार के सभी सदस्य बड़वाह के पंचवटी होटल में खाना खाने के लिए रूके थे। खाना खाने के बाद पूरा परिवार दोनों गाड़ियों सवार होकर निकल गया। पिता विकास ने बताया कि वो समझे की बेटी दूसरी गाड़ी में दादी के पास होगी लेकिन ऐसा नहीं था। इधर बच्ची को परिवार भूलकर आगे निकल गया था और बच्ची ढाबे पर रो रही थी जिसे कुछ लोगों ने देखा और वो समझ गए की कोई बच्ची को भूल गया है। इसलिए वो होटल के कर्मचारियों के साथ बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी से मची खलबली, गिराए भाजपा के रेट
पुलिस ने तत्परता दिखाई और तुरंत वायरलेस पर मैसेज कर सीमावर्ती थानों को सूचना दी। इसके साथ सोशल मीडिया पर टैक्सी ड्राइवर ग्रुप और अन्य व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्ची के फोटो वीडियो शेयर किए। परिवार जिस गाड़ी में था उसी गाड़ी के ड्राइवर के पास जब ये फोटो पहुंचा तो उसने बच्ची के माता-पिता को बताया। तब तक परिवार की दोनों गाड़ियां बड़वाह से करीब 10 किमी आगे निकल चुकी थीं। तुरंत परिजन गाड़ी लौटाकर बड़वाह पुलिस थाने पहुंचे। जहां बच्ची के पिता विकास ने बताया कि बच्ची का नाम रूही आबुआ है। विकास के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बच्चियां जुड़वां हैं उन्हें लगा कि रूही दादी के साथ दूसरी कार में है इस कारण ध्यान नहीं दिया। बच्ची को देख माता-पिता ने उसे गले से लगा लिया और पुलिस को पूरी बात बताकर अपने साथ बेटी को ले गए।
यह भी पढ़ें- Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी से मची खलबली, गिराए भाजपा के रेट
Updated on:
24 May 2024 06:42 pm
Published on:
24 May 2024 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
