
खरगोन. खरगोन के मंडलेश्वर नर्मदा घाट पर शुक्रवार को आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक नर्मदा नदी में विशालकाय अजगर निकल आया। जैसे ही विशालकाय अजगर नदी में निकला तो स्नान कर रहे लोग हैरान रह गए। कुछ श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में निकले अजगर का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आस्था की डुबकी के बीच निकला विशालकाय अजगर
रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह खरगोन के मंडलेश्वर में पुरा घॉट क्रॉस पर श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। जिस वक्त श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे ठीक उसी वक्त क विशालकाय अजगर नर्मदा नदी में नजर आया जिसे देखखर श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। नदी के साफ पानी में विशालकाय अजगर साफ नजर आ रहा था। जिसका श्रद्धालुओं ने वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया है। इस वीडियो में करीब 7 से 8 फीट का विशालकाय अजगर नर्मदा नदी के पानी में तैरता हुआ साफ नजर आ रहा है।
वेलफेयर सोसायटी के मेंबर ने पकड़ा अजगर
मौके पर मौजूद श्रध्दालुओं ने बताया कि अजगर नर्मदा नदी में तैरते तैरते कुछ दूर जाकर किनारे पर पहुंचा जहां मौजूद नाविकों ने उसे बांस के सहारे बाहर निकाला। लेकिन अजगर बार-बार नदी में जाने की कोशिश कर रहा था जिसे किसी तरह नाविकों ने रोके रखा और इसी बीच थैक्यु नैचर वेलफेयर सोसायटी के मेंबर मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने अजगर को पकड़कर एक बोरी में बंद किया और फिर बाद में उसे फॉरेस्ट ऑफिस ले गए। बताया जा रहा है कि अजगर को फॉरेस्ट के कर्मचारियों की निगरानी में किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
देखें वीडियो- श्रद्धालु लगा रहे थे आस्था की डुबकी तभी नदी से निकला विशालकाय अजगर
Published on:
06 May 2022 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
