27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालतू डॉगी को बचाने नदी में कूदे बाप – बेटे, कुत्ता तो तैरकर बाहर आ गया पर पिता – पुत्र की डूबकर मौत

हादसे का शिकार सपना और पालतू कुत्ता तैरकर नदी से बाहर आ गए, जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन, उन्होंने बचाने नदी में कूदे कंवर और रुद्राक्ष की डूबने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
News

पालतू डॉगी को बचाने नदी में कूदे बाप - बेटे, कुत्ता तो तैरकर बाहर आ गया पर पिता - पुत्र की डूबकर मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बेजुबान से प्रेम की मिसाल पेश करते हुए पिता पुत्र ने अपनी जान गवा दी है। बताया जा रहा है कि, यहां एक व्यक्ति, उसका बेटा और पत्नी अपने घर के पालतू कुत्ते को बचाने नर्मदा नदी में कूद गए। हालांकि, पत्नी के साथ डॉगी तो नदी से तैरकर बाहर आ गया, लेकिन पिता - पुत्र की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस के एक अफसर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि, नदी के सहस्त्रधारा इलाके में कुत्ता गया तो उसकी मालकिन सपना सिंह उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई। इसके बाद सपना का पति अमन सिंह कंवर और उनका बेटा रुद्राक्ष भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। उन्होंने बताया कि, रविवार को हुई घटना में हालांकि, सपना और कुत्ता तैरकर नदी से बाहर आ गए लेकिन, कंवर और रुद्राक्ष की डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- सुहागरात के दिन ही दुल्हन ससुराल छोड़कर भाग आई थी मायके, गुस्साया पति - पत्नी के साथ सास को भी उठा ले गया


मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर महेश्वर थाना प्रभारी पंकज तिवारी का कहना है कि, दोनों पिता - पुत्र के शवों को नर्मदा नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जिसके बाद सोमवार की शाम दोनों शवों को उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी से झगड़े के बाद हाई-वोल्टेज ड्रामा : चौराहे का ट्रैफिक रोक कार पर चढ़कर नाचने लगी युवती, वीडियो वायरल