25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस और कार में भीषण भिड़ंत : कार सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत, कटर मशीन से काटकर निकाले शव

भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत, गुजरात के सनावद क्षेत्र में बस और कार के बीच हुई है भीषण टक्कटर।

2 min read
Google source verification
News

बस और कार में भीषण भिड़ंत : कार सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत, कटर मशीन से काटकर निकाले शव

खरगोन/ मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले कार सवार चार युवकों की गुजरात राज्य के सनावद इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, गुजरात के मोरवी में टाइल्स खरीदने के लिए गए थे। जहां भीषण हादसे के शिकार हो गए और चारों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, चारों कार एमपी 10 सीए-6938 में सवार होकर सनावद से शाम को रवाना हुए थे। इनकी गाड़ी अभी छोटा उदयपुर तक पहुंची थी। जहां छुछापुरा नामक गांव के समीप इनकी कार और सामने से आ रही स्लीपर कोच बस से जोरदार भिड़ंत हो गई।

पढ़ें ये खास खबर- CBI ने कोर्ट में पेश की PMT 2012 व्यापमं घोटाले की चार्जशीट, चार्जशीट में 73 आरोपी, CBI ने 13 नए आरोपी बनाए

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

कार सवार चारों युवकों की घटनास्थल पर मौत

हादसा इतना भयानक था कि चारों ने मौके पर दमतोड़ दिया। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दिनेशभाई पटेल, ईश्वर गुर्जर, राजेश और ग्यारशीलाल गुर्जर की मौत हुई है। दुर्घटना की सूचना गुजरात पुलिस द्वारा बुधवार सुबह 6 बजे परिजन को फोन पर दी। इसके बाद मृतकों के परिजन अलग-अलग वाहनों से गुजरात के लिए रवाना हुए। बुधवार की दोपहर तक चारों मृतकों को पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिये गए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- Heavy Rain Alert : बारिश से जगह-जगह बाढ़ के हालात, अगले 4 दिन इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी


जेसीबी और कटर मशीन से कार की बॉडी काटकर निकाले शव

बस और कार की भिड़ंत में चारों बुरी तरह से अंदर फंस गए थे। सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से कार की बॉडी को काटकर शव बाहर निकाले। बस में भी करीब 30 यात्री सवार थे। जो हादसे के बाद सिहर उठे।