
बस और कार में भीषण भिड़ंत : कार सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत, कटर मशीन से काटकर निकाले शव
खरगोन/ मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले कार सवार चार युवकों की गुजरात राज्य के सनावद इलाके में एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, गुजरात के मोरवी में टाइल्स खरीदने के लिए गए थे। जहां भीषण हादसे के शिकार हो गए और चारों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, चारों कार एमपी 10 सीए-6938 में सवार होकर सनावद से शाम को रवाना हुए थे। इनकी गाड़ी अभी छोटा उदयपुर तक पहुंची थी। जहां छुछापुरा नामक गांव के समीप इनकी कार और सामने से आ रही स्लीपर कोच बस से जोरदार भिड़ंत हो गई।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
कार सवार चारों युवकों की घटनास्थल पर मौत
हादसा इतना भयानक था कि चारों ने मौके पर दमतोड़ दिया। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दिनेशभाई पटेल, ईश्वर गुर्जर, राजेश और ग्यारशीलाल गुर्जर की मौत हुई है। दुर्घटना की सूचना गुजरात पुलिस द्वारा बुधवार सुबह 6 बजे परिजन को फोन पर दी। इसके बाद मृतकों के परिजन अलग-अलग वाहनों से गुजरात के लिए रवाना हुए। बुधवार की दोपहर तक चारों मृतकों को पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिये गए हैं।
जेसीबी और कटर मशीन से कार की बॉडी काटकर निकाले शव
बस और कार की भिड़ंत में चारों बुरी तरह से अंदर फंस गए थे। सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से कार की बॉडी को काटकर शव बाहर निकाले। बस में भी करीब 30 यात्री सवार थे। जो हादसे के बाद सिहर उठे।
Published on:
28 Jul 2021 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
