1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां की तस्वीरें देखकर लोग बना रहे मुंह नाक, साख पर लग रहा बट्टा

बदहाली की तीन तस्वीरे, जो शहर की खुबसूरती पर लगा रही दाग, बारिश के बाद मुख्य सड़कों पर पसरा कीचड़, निकलना मुश्किल

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jun 26, 2019

First in cleanliness no.1 now in mud

कीचड़ की वजह से यहां भी फिसलन हो गई।

खरगोन.
बीती रात हुई डेढ़ घंटे की बारिश ने लोगों को सुकून तो दिया लेकिन सुबह घरों से निकले लोगों की फजीयत सुकून पर भारी पड़ गई। सफाई के मामले में नंबर-1 शहर की खुबसूरती पर कीचड़ के दाग ने शहर की सूरत ही बिगाड़ दी। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ा। कहीं कीचड़ में वाहन फिसले तो कहीं वाहनों के पहिए ही धंस गए। बदहाली की इन तस्वीरों ने स्वच्छता के मापदंडों पर सवाल उठाए। सीवरेज की खुदाई फिर चर्चाओं में रही।

बस स्टैंड पर बैंक के सामने पहिया धंस गया
बस स्टैंड क्षेत्र में नागरिक बैंक के सामने सोमवार दोपहर करीब २.३० बजे मुरुम से भरा ट्रैक्टर सीवरेज की खुदाई वाले स्थान पर फंस गया। वाहन का पिछला पहिया धंसने से आवाजाही बाधित हुई। देर तक मशक्कत के बाद भी वाहन नहीं निकला। शाम करीब ५ बजे वाहन को हटाया गया।

जानकी नगर से रास्ता कीचड़ से भरा, गुजरना मुश्किल
खंडवा रोड स्थित जानकी नगर की हालत ज्यादा ही खराब दिखी। यहां बारिश के बाद मंगलवार सुबह मुख्य गली कीचड़ से भर गई। फिसलन के चलते वाहन चालक परेशान हुए। रहवासियों ने बताया गर्मी के दिनों में यहां धुल के गुबार उड़ रहे थे। अब बारिश मेंं कीचड़ से परेशानी होगी।

कीचड़ से जाम हुआ भोकले कॉलोनी के रास्ता
सनावद रोड पर डीआरपी लाइन के सामने मुख्य सड़क पर कीचड़ फैल गया। निकलने वालों को यहां भी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। सीवरेज की खुदाई यहां भी आठ दिन पहले ही हुई है। वाहन चालक जगदीश, इंद्रेश व कमल ने बताया प्री-मानसून में भी यहां ऐसे ही हालात बने थे।

बारिश में कैसे होगी मरम्मत?
सीवरेज का काम एक साल से चल रहा है। लेकिन खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही। समस्या को लेकर गर्मी के दिनों में भी लोगों ने अफसरों के चक्कर लगाए, लेकिन काम तरीके से नहीं हुआ। कीचड़ और फिसलन की समस्या बारिश के पूरे सीजन रहेगी। अब सड़कों की मरम्मत भी नहीं हो पाएगी। मुख्य सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।