29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतरंगी फव्वारों का यह नजारा झिलों के शहर का नहीं खरगोन का है, अब यहां भी रात होते ही थिरकेगी सतरंगी बंूदे

सतरंगी हुई खरगोन की कुंदा -कुंदा नदी पर दो जगह लगाए फ्लोटिन फाउंटेन, पानी में बढ़ेगी आक्सीजन की मात्रा, सुंदरता भी निखरेगी -नपा ने कालिका माता मंदिर के सामने व पुराना पुल के पास लगाए फाउंटेन, गुरुवार रात से शुरू भी किए

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

May 22, 2020

Floatine fountain

फाउंटेन

खरगोन.
बड़े शहरों की तर्ज पर अब खरगोन की कुंदा नदी में भी फ्लोटिन फाउंटेन का आनंद लिया जाएगा। नगरपालिका ने गुरुवार को कुंदा नदी पर दो जगह यह फाउंटेन लगाए हैं। सूरज के आसमान में छिपते ही यह फव्वारे रंगीन बंूदों की बरसात करेंगे और लोगों का ध्यान खीचेंगे। यह रंगीन फव्वारे कालिका माता मंदिर के सामने और पुराना पुल के पास लगाए गए हैं। गुरुवार शाम को इन फव्वारों को शुरू किया तो हवा में पानी की सतरंगी थिरकने लगी।
नगरपालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कलेक्टर गोपालचंद डाड के निर्देेश पर शहर सौंदर्यीकरण की दिशा में यह पहल की गई है। यहां दोनों फव्वारों पर ७.५० एचपी के मोटरपंप लगाए हैं जो पानी का लिफ्ट कर हवा में एक चित्रकारी प्रस्तुत करेंगे। पल-पल पानी की बंूदों का रंग बिखरेगा। यह सतरंगी छटा इन स्थानों पर रोजाना रात में देखी जा सकेगी। शुक्ला ने बताया प्रयोग के तौर पर अभी दो फ्लोटिन फाउंटेन लगाए हैं। ऐसा ही एक प्रयोग संतोषी माता मंदिर के पास बैराज के नजदीक भी किया जाएगा।

पानी में बढ़ाता है आक्सीजन
नगरपालिका के इंजीनियर हर्षित माथुर ने बताया फ्लोटिन फाउंटेन से पानी में आक्सीजन की मात्रा बढ़ती है। इसके अलावा यह प्रयोग सौंदर्यीकरण की दिशा में भी कारगर साबित होगा। यह रंगीन फव्वारे खरगोन की पहचान बनेंगे।

सौंदर्यीकरण की दिशा में कई काम जारी
शहर में सौंदर्यीकरण की दिशा में कई काम किए जा रहे हैं। यहां दर्जनभर से अधिक जगह नरपालिका ने वर्टिकल गार्डन तैयार किए हैं, इसके अलावा सैल्फी पाइंट और वेस्ट से बेस्ट कॉर्नर भी बनाए गए हैं।