22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े ब्रांड के नाम पर फर्जीवाड़ा, बन रहा घटिया घी

ब्रांड की कर रहे थे नकल, तैयार कर रहे थे नकली घी, कारखाना सील  

2 min read
Google source verification
desi_ghee.png

खरगोन. जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। सोमवार को पुलिस ने पोखरखुर्द पिपराटा में छापामार कार्रवाई कर नकली घी बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया था। मौके से अमानक घी जब्त हुआ है। पुलिस ने डेयरी संचालक मुकेश पाटीदार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है। मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी दी।

एसडीओपी रोहित अलावा के अनुसार मुकेश पाटीदार घर के पीछे भारी मात्रा में मिलावटी व अमानक घी का निर्माण कर विक्रय के लिए तैयार कर रहा था। पुलिस ने पाटीदार की फर्म पूर्णानंद बेकरी एवं डेयरी फॉर्म पर दबिश दी। तलाशी में वनस्पति घी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और असेंस की मिलावट कर अमानक घी तैयार किया जा रहा था। निमाड़ अमृत वेजिटेबल ऑयल ब्रांड के नाम से डिब्बों में पैकिंग की गई थी। मामला संदेहास्पद होने से घी के सैम्पल लिए गए। कार्रवाई के दौरान 456 किलो नकली घी जब्ती में लिया गया। अनुमानित बाजार मूल्य 71960 रुपए है। कारखाने को सील कर दिया गया है। मेनगांव टीआइ दिनेश कुशवाह ने बताया, कारखाना संचालक से पैकिंग और अमृत ब्रांड के दस्तावेज नहीं मिले। खाद्य विभाग ने पंचनामा बनाकर पुलिस में एफआइआर दर्ज की गई। सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित कारखाना संचालक की गिरफ्तारी की जाएगी।

पूर्व में हुई थी रासुका की कार्रवाई
नकली घी खपाने के साथ लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। 28 जुलाई 2019 को खरगोन में घाटी जिन क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने दबिश देकर हार्दिक ट्रेडर्स से 700 किलोग्राम अमानक घी पकड़ा था। जिसके बाद व्यापारी के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई कर जेल भेजा गया था। सूत्रों की मानें तो इसी तरह का खेल सनावद क्षेत्र में भी चल रहा है। जहां राजनीति रसूख वाले व्यक्ति के कारखाने पर अमानक घी बनाकर बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में खपाया जा रहा है।

Must Read- सीएम शिवराजसिंह के संबंध में लिखी गलत बात, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

कार्रवाई होगी...
इस संबंध में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मेनगांव के पास एक फैक्ट्री से अमानक घी व रिफाइंड तेल बरामद हुआ है। डेयरी संचालक मुकेश पाटीदार के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जिले में अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की गतिविधियां संचालन की सूचना है। पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।