
college professor did not get a car in the dowry and beat the wife
खरगोन. घर की चारदीवारी के अंदर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाली नोकझोंक परिवार में नहीं सुलझ पा रही है। ऐसे मामले लगातार पुलिस तक पहुंच रहे हैं। कोतवाली में तीन दिन में ऐसे तीन मामले आने से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। पति के अवैध संबंधों को लेकर मंगलवार को विनायक कॉलोनी में एक महिला ने जमकर हंगामा किया था। यह मामला अभी सुलझा नहीं था कि गुरुवार को दो महिलाएं प्रताडऩा की शिकायत लेकर थाने पहुंची। यहां पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद टूटते परिवारों को दोबारा बसाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र के पास भेजा है।
घर खाली करने से रोका तो पीटा
गौरीधाम कॉलोनी निवासी माला कनाड़े ने बताया कि उसकी शादी 2005 में महेश्वर के दिनेश कनाड़े से हुई। दिनेश सेंधवा के कॉलेज में प्रोफेसर हैं। शादी के बाद उनका परिवार कार की मांग करने लगा। इस बात को लेकर महिला ने ससुराल में मारपीट करने का आरोप लगाया। बाद में माला और दिनेश खरगोन में आकर रहने लगे। 4 सितंबर को दोनों के बीच झगड़ा होने पर माला अपने माता-पिता के साथ रहने लगी। गुरुवार सुबह दिनेश अपने भाई और पिता के साथ आकर सामान ले जाने लगा। माला ने यहां पहुंचकर उन्हें रोका, तो विवाद करने लगे। विवाद में पति दिनेश ने उनसे मारपीट की। माला के पिता सुरेशचंद्र पांडेय ने पुलिस को सूचना दी।
बूढ़े मां-बाप के साथ रहना नहीं चाहती
दिनेश ने माला के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उसने कहा कि वह बीते एक साल से माला के साथ खरगोन रह रहा हूं। इसके पहले सेंधवा में रहता था। उसके परिवार के दबाव के कारण मुझे खरगोन आना पड़ा। बावजूद उनके विवाद कम नहीं हो रहे थे। मायके पक्ष की सुनकर वह मुझसे रोज झगडऩे लगी। दिनेश ने बताया कि वह अपने बूढे माता-पिता के साथ महेश्वर रहना चाहता हैं, लेकिन पत्नी वहां जाना नहीं चाहती। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। वह मुझे अपने बच्चों से भी दूर कर रही हैं।
Published on:
15 Sept 2017 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
