3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदले की राजनीति! वोट नहीं दिया तो उखाड़ दिया हैंडपंप, प्यास बुझाने के लिए भटक रहे ग्रामीण

Handpump removed: खरगोन की एक ग्राम पंचायत में वोट नहीं देने की कीमत ग्रामीणों को पीने के पानी से चुकानी पड़ी। आपसी रंजिश में हैंडपंप हटाया गया, लोग दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Akash Dewani

May 24, 2025

Handpump removed in village because villagers did not vote for a person in gram panchayat election in khargone mp news

Handpump removed in village because villagers did not vote in gram panchayat election (source- patrika profile photo)

mp news: महाराष्ट्र सीमा से लगी खरगोन जिले की आदिवासी बाहुल्य की ग्राम पंचायत बुंदा के ग्रामीण पेयजल संकट से परेशान है। रहवासियों ने आरोप लगाया के पेयजल के लिए लगाया हैंडपंप हटा (Handpump removed) लिया गया है। वे दूसरे फालिया से पानी लाने को मजबूर है।

स्थानियों ने बताया कि यह हैंडपंप आपसी द्वेष भावना को लेकर बंद करवाया गया है। ग्राम के कैलाश रामसिंह अलावे ने पंचायत चुनाव लड़ा था। वो हार गए। उनको लगा कि इस फालिया वालों ने वोट नहीं दिया है। उसी बात को लेकर उन्होंने हैंडपंप बंद कर दिया। ग्रामीण दूसरे फालिया से पानी लाने को मजबूर है। उसके कुएं से भी पानी भरने व पीने नहीं देता है।

यह भी पढ़े - इंदौर की सड़कों पर लगे मंत्री विजय शाह के पोस्टर, लिखा है- 'गुमशुदा की तलाश', ढूढने वाले को इनाम

राहगीर भी पीते थे हैंडपंप से पानी

कमल अलावे, जवानसिंह ने बताया कि यह हैंडपंप रोड पर लगा है। ग्राम रुंदा, साकड और सुलाबेडी के लोगों का इसी मार्ग से आना जाना है। आते जाते वक्त ग्रामीण एवं राहगीर इस हैंडपंप से पानी पीते हैं। बंद होने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीण एवं राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ग्रामीणों ने इस हैंडपंप को चालू करने की मांग की है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ जेके गुप्ता ने कहा कि जल्द ही हैंडपंप को सुधारा जाएगा।