
Indore family drowned in Narmada in Maheshwar
Indore family drowned in Narmada in Maheshwar एमपी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां नर्मदा नदी में एक परिवार डूब गया है। परिवार के तीन लोग नर्मदा में डूब गए। तीन में से दो के शव निकाल लिए गए हैं जबकि एक युवक की तलाश की जा रही है। दो महिलाओं की मौत से परिजनों और घर में मातम पसर गया।
खरगोन जिले के महेश्वर में यह हादसा हुआ। परिवार के चार लोग नर्मदा नदी में नहाने आए थे तभी नहाने के दौरान तीन लोग गहरे पानी में चले गए और डूब गए। पुलिस ने बताया कि नर्मदा में एक ही परिवार के 3 सदस्य डूब गए।
सूचना मिलने पर रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया जिसमें नर्मदा से दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए। एक युवक की तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में टीआई पंकज तिवारी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को इंदौर के 18 साल के किशोर विक्रम राजपूत नहाते हुए डूबने लगे तो 44 साल की मां उर्मिला और 25 साल की बहन मोहिनी उसे बचाने के लिए पहुंची। तीनों लोग गहरे पानी में डूब गए। इंदौर निवासी परिवार के चार लोग यहां घूमने आए थे। महेश्वर में मंदिर में दर्शन करने के बाद वे नर्मदा घाट आ गए थे जहां ये हादसा हो गया।
Updated on:
29 Oct 2024 03:51 pm
Published on:
31 Jul 2024 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
