27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घरों में बैठकर बच्चें ऐसे सीखेंगे हिंदी का ककहरा, अंग्रेजी की बारीकियां

लॉक डाउन में नवाचार...अब रेडियो के जरिए हिंदी, अंगे्रेजी सीखेंगे विद्यार्थी, लॉक डाउन में लगेगी होम क्लास-एक अप्रैल से रेडियो पर शैक्षिक प्रसारण, विद्यार्थियों को घर पर अध्ययन जारी रखने की सलाह

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Mar 31, 2020

Innovations in lock down ...

रेडियो पर शैक्षणिक प्रसारण होगा।

खरगोन.
लॉक डाउन के चलते परीक्षाओं को शेड्यूल बिगड़ गया। सामान्य दिनों में अभी अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करना थी, लेकिन यह संभव नहीं। ऐसे में विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए एक अप्रैल से स्कूल शिक्षा विभाग होम क्लास लगाएगा। इसमें रेडियो पर शैक्षणिक प्रसारण होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को हिंदी और अंग्रेजी में पारंगत किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी केेके डोंगरे ने बताया लॉकडाउन में पालक विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन करने के लिए प्रेरित करें। कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से रोजाना कम से कम 1 पेज पढ़े और 1 पेज लिखें। कक्षा 1 से तीसरी तक के विद्यार्थी स्लेट पर और चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन करें। यह निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने जारी किए हैं।

ऐसे होगा पढ़ाई का शेड्यूल
कक्षा 3 से 5वीं तक के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दोहराएंंगे और याद करेंगे।
कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी न्यूनतम 20 तक के पहाड़ें कंठस्थ करेंगे।

पढ़ाई में दिक्कत तो शिक्षक से करें फोन पर संपर्क
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया सभी विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को व्हाट्सअप अथवा फोन पर अपने शिक्षकों से साझा कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक होगा प्रसारण
इस नई व्यवस्था के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने 1 अप्रैल से आकाशवाणी से शैक्षिक प्रसारण शुरू किया है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार तक रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रसारित होगा। इससे विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे।

कक्षावार, विषयवार रोचक वीडियो होंगे अपलोड
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया यह शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केंद्रों और विविध भारती केंद्रों से एक साथ प्रसारित होगा। इसके साथ ही शिक्षकों और पालकों के व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाए हैं। इन ग्रुपों में समय-समय पर कक्षावार और विषयवार रोचक वीडियो अपलोड किए जाएंगे।