
Doctor News Khargone
खरगोन. जिले में इलाज से महरूम मरीजों की सेहत सुधारने के लिए ठोस कमद उठाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए नए सिरे से नियुक्ति की जा रही है। इसमें 26 नए डॉक्टरों की पदस्थापना की गई है। चिकित्सकों की नियुक्ति से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही मरीजों को भी दर्द से छूटकारा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि अंचल के कई सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। इस कारण ग्रामीण अंचल से लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस कारण मरीजों को इलाज के लिए गांव से शहर की दौड़ लगाना पड़ रही थी। डॉक्टरों की पदस्थापना से यह परेशानी दूर होगी। 3 नवंबर को पत्रिका ने जिले में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली को लेकर 'सरकारी अस्पतालोंं में डॉक्टरों की कमी, मरहम-पट्टी लगाकर वापस लौट रहे मरीज, गर्भवती महिलाएं हो रही रेफरÓ शीर्षक के साथ खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
लोकसेवा आयोग की परीक्षा के माध्यम से चयन
जुलाई में डॉक्टरों की नियुक्ति की डिमांड के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ हुई थी। इसमें लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरे प्रदेश में 547 नए डॉक्टरों का चयन किया है। सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा डॉक्टरों की पदस्थापना के संबंध में आदेश जारी किए हैं। खरगोन जिले में भी 26 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई। खरगोन जिला चिकित्सालय और सिविल अस्पताल बड़वाह में 2-2 डॉक्टर की पदस्थापना की गई है।
इन डॉक्टरों की हुई पदस्थापना
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश में डा. राजेश मोयदे व डॉ. कुंदनसिंह सिसोदिया खरगोन जिला चिकित्सालय। डॉ. गोविंदा लोंडवाल व डॉ. संगम माडवे सिविल अस्पताल बड़वाह, डॉ. सचिन पाटीदार व डॉ. किरण वर्मा मंडलेश्वर सीएससी तथा भगवानपुरा सीएससी में डॉ. उदयसिंह सेंगर तथा महेश्वर सीएससी में डॉ. नयला खान को पदस्थ किया गया है। इसी तरह जिले की अन्य पीएचसी सेंटरों में रतनपुर में डॉ. अरविंद वर्मा, बलकवाड़ा डॉ. आशिष राठौड़, अंदड में डॉ. प्रशांत कुमार मंडिया, काटकूट डॉ. प्रियंका मालवीय, पीपलझोपा में डॉ. धीरेंद्र सोनी, खामखेड़ा में डॉ. करिश्मा पाटीदार, खरगोन में डॉ. अंकित पाटीदार, शिवना में डॉ. साक्षी सोनी, श्रीखंडी में डॉ.अमित कुमार बड़ोले, रायलबैड़ा में डॉ. गौतम चौहान, कानापुर में डॉ. रामकृष्ण इंगला, कोठाबुजुर्ग में डॉ. रितेश गुर्जर, आशापुर में डॉ.कपिल वैष्णव, बालसमुद में डॉ. लक्की जायसवाल, बमनाला में डा. ज्योति ठाकुर, बरुड़ में डॉ. शरद कुमार भंडारी, नागझिरी में लखन अखाड़े और कालधा में डॉ. विजय वर्मा को पदस्थ किया गया।
Published on:
06 Nov 2019 02:33 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
