2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Workers Ruckus – मजदूरों का हंगामा, खंडवा-बड़ौदा हाइवे पर किया चक्काजाम

मजदूरों ने कहा- कम दाम देकर लेते हैं ज्यादा काम, दूसरी जगह मजदूरी करने से भी रोकते हैं कथित किसान रहीमपुरा क्षेत्र में एक घंटा हाइवे रहा जाम, यातायात प्रभावित

2 min read
Google source verification
Labors rampage

Labors rampage

खरगोन. खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मजदूरों ने चक्काजाम कर दिया। हंगामे की मुख्य वजह कथित किसानों द्वारा दबाव बनाकर कम दाम देकर मजदूरी करवाना बताया गया। आक्रोशित मजदूरों ने गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कुछ लोग कम दाम देकर काम कराते हैं। पूर्ति नहीं होने पर दूसरी जगह काम करने जाते हैं तो वहां भी रोककर धमकाते हैं। करीब एक घंटा तगड़े हंगामें के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मजदूरों को समझाइश दी गई कि काम करने में कोई बंदिशें नहीं होगी। पुलिस की समझाइश और आश्वासन के बाद मजदूरों ने हाइवे छोड़ा। यह पूरा प्रदर्शन करीब 10.30 बजे तक चला।

मजदूर आरती निरगुड़े, सेवंतीबाई ने बताया कि स्थानीय किसानों द्वारा बाहर काम करने जा रहे मजदूरों को रोका जा रहा है। इसी के चलते चक्काजाम किया है। मजदूरों ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- कि तथातथित किसान कम दाम देकर हमारा शोषण कर रहे हंै। मजदूरी की राशि से परिवार भी भरपाई नहीं होती। लिहाजा दूसरी जगह काम करते हैं तो उस पर भी दादागिरी की जाती है। इस बात का विरोध पहले मजदूरों ने उनके समक्ष किया, बात नहीं बनी तो आक्रोशित होकर शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। बीच सड़क पर बैठने के बाद हाइवे का यातायात प्रभावित हो गया। बाइक तक को नहीं निकलने दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों को सामने देख किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। पूरी व्यथा उन्हें बताई। पुलिस अफसरों ने मजदूरों को समझाइश देकर हाइवे से हटाया। यह विश्वास भी दिलाया कि आगे से इस तरह की घटना नहीं होगी।

ऐसे चलता है खेल
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग एडवांस रुपया लेकर मजदूरों को बाहर से लेकर आए हैं। रुपया पूरा कटने तक मजदूरी उन्हीं के खेतों में काम करते हैं। वे किसी अन्य के यहां मजदूरों को जाने तक नहीं देते।

गांवों में लगे हैं डेरे
जिले के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह प्रवासी मजदूर फिलहाल आए हैं। हालांकि दो जून की रोटी का बंदोबस्त उन्हें यहां तक लेकर आया है। यह मजदूर अब कपास चुनाई तक यहां रुकेंगे। इसके बाद गेहंू, चने की कटाई के दौरान फिर लौटेंगे।

कार्रवाई करेंगे
मजदूरों की शिकायत हैं कि उन्हें कुछ लोग अन्य जगह मजदूरी करने से रोक रहे हैं। फिलहाल मजदूरों को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया है। जो भी मजदूरों पर दबाव बना रहे हैं, उन पर कार्रवाई करेंगे।
-बीएस मौर्य, एसआई, थाना खरगोन