
madhya pradesh monsoon
खरगोन. मध्यप्रदेश में मानसून ( madhya pradesh monsoon ) ने जोरदार तरीके से दस्तक दी है। भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसके साथ सड़क पर भी पानी का बहाव हो रहा है। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले ( Khargone Video ) में भी एक सड़क पार करते वक्त पानी के तेज बहाव के चपेट में एक बाइक सवार आ गया।
दरअसल, सड़क पर पानी का तेज बहाव हो रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार सड़क पर बहते पानी को पार कर रहा था। तभी पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बाइक समेत बह गया। लेकिन आगे जाकर वह गिर गया। वीडियो में दिख रहा है कि गिरने के बाद वह बाइक समेत खुद से निकलने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बाहर नहीं आ पा रहा है।
स्थानीय लोगों ने की मदद
बाइक समेत पानी में गिरने के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि जिस ओर पानी का बहाव है, उस ओर एक छोटी नहर है। भारी बारिश के बाद उसी नहर में पानी गिर रहा है। ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए हमेशा खतरा बना रहेगा।
प्रशासन ने नहीं किए हैं कोई इंतजाम
वहीं, इस खतरने से निपटने के बहाव वाले स्थल पर प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। ताकि लोग इस जगह से सुरक्षित गुजर सकें। ऐसे में लोग खुद ही जान पर खिलवाड़ कर इस रास्ते को पार कर रहे हैं। अगर हालात ऐसे रहें तो आगे और लोग भी इस बाइक सवार की तरह दुर्घटना की शिकार हो सकते हैं।
वहीं, अगर मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश होती रहेगी। जिन इलाकों में मानसून ने दस्तक नहीं दी। वहां भी अगले एक से दिन में सक्रिय हो जाएगा। भारी बारिश की वजह से प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही प्रदेश में पानी संकट से भी लोगों को निजात मिलेगी।
Published on:
03 Jul 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
