31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखते-देखते पानी के तेज बहाव में यूं बह गया बाइक सवार, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

2 min read
Google source verification
madhya prdaesh video

madhya pradesh monsoon

खरगोन. मध्यप्रदेश में मानसून ( madhya pradesh monsoon ) ने जोरदार तरीके से दस्तक दी है। भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसके साथ सड़क पर भी पानी का बहाव हो रहा है। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले ( Khargone Video ) में भी एक सड़क पार करते वक्त पानी के तेज बहाव के चपेट में एक बाइक सवार आ गया।

दरअसल, सड़क पर पानी का तेज बहाव हो रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार सड़क पर बहते पानी को पार कर रहा था। तभी पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बाइक समेत बह गया। लेकिन आगे जाकर वह गिर गया। वीडियो में दिख रहा है कि गिरने के बाद वह बाइक समेत खुद से निकलने की कोशिश कर रहा है। लेकिन बाहर नहीं आ पा रहा है।

इसे भी पढ़ें: यहां की तस्वीरें देखकर लोग बना रहे मुंह नाक, साख पर लग रहा बट्टा

स्थानीय लोगों ने की मदद
बाइक समेत पानी में गिरने के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की। कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि जिस ओर पानी का बहाव है, उस ओर एक छोटी नहर है। भारी बारिश के बाद उसी नहर में पानी गिर रहा है। ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए हमेशा खतरा बना रहेगा।

प्रशासन ने नहीं किए हैं कोई इंतजाम
वहीं, इस खतरने से निपटने के बहाव वाले स्थल पर प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है। ताकि लोग इस जगह से सुरक्षित गुजर सकें। ऐसे में लोग खुद ही जान पर खिलवाड़ कर इस रास्ते को पार कर रहे हैं। अगर हालात ऐसे रहें तो आगे और लोग भी इस बाइक सवार की तरह दुर्घटना की शिकार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सावधान : खरगोन में यहां मौत बनकर खड़े हैं जर्जर मकान, हो सकता है हादसा

वहीं, अगर मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश होती रहेगी। जिन इलाकों में मानसून ने दस्तक नहीं दी। वहां भी अगले एक से दिन में सक्रिय हो जाएगा। भारी बारिश की वजह से प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही प्रदेश में पानी संकट से भी लोगों को निजात मिलेगी।