7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार चार्टर्ड बस और ट्रक में भिड़ंत

Major road accident: खरगोन के इंदौर रोड में एक चार्टर्ड बस और ट्रक में भिड़ंत हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Akash Dewani

Jan 15, 2025

Major road accident in khargone mp

Major road accident:मध्य प्रदेश के खरगोन से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इंदौर रोड पर बुधवार सुबह एक चार्टर्ड बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति मौत और 4 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। चार्टर्ड बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। वहीँ, ट्रक कसरावद से खरगोन की ओर जा रहा था, की तभी उसकी बस से भिड़ंत हो गई।

इस जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक चालक वाहन में ही फस गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हालांकि, अस्पताल में घायलों को भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने बताया कि ट्रक चालक नारायण की मौत हो चुकी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

यह भी पढ़े-मकर संक्रांति पर पतंग की डोर से कटी युवक की गर्दन, मौत से घर में पसरा मातम

घायलों में शिक्षा विभाग का कर्मचारी भी शामिल

घायलों में आफताब खान नाम का एक शिक्षा विभाग का कर्मचारी भी शामिल हैं। वह विभागीय काम से इंदौर जा रहे थे। आफताब के मुंह में गंभीर चोटे आई। सूचना पर शिक्षा विभाग कर्मचारी सहित जिला शिक्षा अधिकारी भी घायल आफताब की हालात जानने पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक की गलती के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है। वह गलत साइड वाहन ले आया था।

यह भी पढ़े-एमपी के 8 अफसर बनेंगे IAS, दिल्ली भेजे गए ये 24 नाम

ये है घायलों के नाम

स्थानीय पुलिस के अनुसार बुधवार को सुबह 9 बजे इंदौर जा रही चार्टर्ड बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें चंद्र सिंह (50) निवासी गौरीधाम खरगोन, अल्ताफ (42) निवासी ऋषि का नगर खरगोन, धर्मेंद्र लक्ष्मी नगर इंदौर (43), श्याम डाबर (23) निवासी सुरपाला खरगोन घायल हो गए। इसमें ट्रक चालक नारायण खजुरीक (42) निवासी राजगढ़ की मौत भी हुई है।