29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deadly selfie – सेल्फी के चक्कर में 150 फीट गहरी खाई में गिरी विवाहिता, मौत

इंदौर से महेश्वर का सौंदर्य निहारने निकला परिवार, मंडलेश्वर-इंदौर रोड पर जाम गेट की हरियाली देख रुके, सेल्फी के चक्कर में फिसला पैर

2 min read
Google source verification
Police came out of daid body the ditch

Police came out of daid body the ditch

खरगोन. विध्यांचल पहाड़ की मनमोहक हरियाली एक विवाहिता के लिए मौत का सबब बन गई। दरअसल बिचौली मर्दाना (इंदौर) के रहने वाले विकास बाहेती, उनकी पत्नी नीतू व दो साल की बेटी गुरुवार को महेश्वर किले का सौंदर्य देखने घर से निकले। इंदौर-मंडलेश्वर मार्ग पर जामगेट के घाटों को निहारने के लिए परिवार रुका। यहां हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ों के साथ सैल्फी लेते समय नीतू (28) का अचानक संतुलन बिगड़ा और वह 150 गहरी खाई में समा गई।

ऊंचाई से गिरने व पत्थरों से टकराने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मंडलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंंची और मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला। शव को पीएम के लिए मंडलेश्वर के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। शाम होने से पीएम नहीं हो पाया है। परिवार विलाप में है।

जानकारी के अनुसार बाहेती परिवार अपने निवास बिचौली मर्दाना से महेश्वर के लिए निकला। पूरा परिवार हंसी-खुशी पिकनिक मनाने के लिए आया था, लेकिन जामगेट की गहरी खाइयों में हादसा उनका दुबककर इंतजार कर रहा था। बिचौली मर्दाना से निकला परिवार मंडलेश्वर-इंदौर के रास्ते जामगेट तक आया। यहां पहले से कुछ सैलानी सुर य वादियों का आनंद ले रहे थे। परिवार की नीतू ने भी मोबाइल निकाला और सैल्फी लेने के लिए किनारे पर गई। यहां पैर फिसला और वह सीधे 150 गहरी खाई में समा गई। नीचे पत्थरों के ढेर थे। इसके ऊपर नीतू गिरी। पत्थरों की चोट लगते ही उसने मौके पर दम तोड़ दिया।

कुछ देर पहले गुजरे थे आइजी
गुरुवार को घटना के कुछ देर पहले ही इंदौर आईजी योगेश देशमुख इसी रुट से मंडलेश्वर-महेश्वर के दौरे पर निकले थे। जिस समय आईजी मंडलेश्वर विभाग की मिटिंग ले रहे थे, उसी दौरान यह घटना हो गई। घटना के बाद मंडलेश्वर टीआई संतोष सिसोदिया के साथ टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जवान नीचे खाई मे उतरे और शव को उपर लेकर बाहर आए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही
शव को पीएम के लिए मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा। यहां व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुली। शाम 6 बजे शव लेकर पहुंची टीम को अस्पताल मे कोई पूछने वाला नहीं मिला। पुलिस के प्रयासों बाद डॉ. स्वपनिल श्रीवास्तव ने शाम 5 के समय का हवाला देते हुए पीएम करने से इंकार कर दिया। परिवार को अब पूरी रात पीएम के इंतजार के काटनी होगी। शुक्रवार को पीएम होगा।

पति का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद पति विकास का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया नीतू के साथ उनका प्रेम विवाह हुआ था। दोनों की एक तीन वर्षीय बेटी भी है। हादसे के बाद विकास ने अपने परिजनों को फोन लगाकर हादसे की सूचना दी।