1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

Crime-निर्दलीय विधायक के भतीजे की हत्या, झांडिय़ों के बीच मिला शव

वारदात...खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के बिस्टान रोड इलाके में मिला शव, 23 मार्च से था लापता, पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Mar 29, 2023

खरगोन.
मप्र के खरगोन जिले में भगवानपुरा से निर्दलीय विधायक केदार डावर के भतीजे की तीन युवकों ने हत्या कर दी और शव झांडिय़ों के बीच फेंक दिया। इस वारदात का खुलासा बीती रात हुआ। जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार बिस्टान रोड इलाके में बीती रात एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। डाबरिया फाल्या में झांडिय़ों के बीच शव को बाहर निकला गया। जिसकी शिनाख्त अभिनव उर्फ बिट्टू डावर (17) के रूप में हुई। वह 23 मार्च से लापता था। मृतक युवक भगवानपुरा विधायक केदार डावर का भतीजा था। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान खुद डावर भी मौजूद रहे। जिन्होंने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए उचित जांच की मांग की। डावर ने कहा खरगोन जैसे शांत जिले में इस तरह की घटनाएं आम लोगों के मन में भय पैदा करती है।

मां से 10 रुपए लेकर गया था, फिर नहीं लौटा

विधायक ने बताया कि अभिनव 23 मार्च की शाम 4 बजे घर से चाकलेट लेने के लिए निकला था। अंतिम बार उसकी मां से बातचीत हुई। मां ने ही उसे 10 रुपए दिए थे। वह बुलेट से दुकान पर गया, लेकिन उसके बाद फिर लौटकर नहीं आया। परिजनों व रिश्तेदारों के यहां ढूंढने पर कोई पता नहीं चला। घटना वाले दिन से मोबाइल भी बंद आ रहा था। गाड़ी लापता थीं। डावर ने कहा कि उनके परिवार की किसी से रंजिश भी नहीं है। मर्डर के पीछे आरोपियों का क्या मकसद था। इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

भीकनगांव के बताए जा रहे आरोपी

पुलिस जांच में प्रारम्भिक रूप से हत्या करने की पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो भीकनगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के समय आरोपियों द्वारा मृतक से बुलेट मोटर साइकिल चलाने की मांगी।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना का पता चलने पर रात में ही पुलिस एक्टीव हो गई। रात में घटनास्थल पर विधायक केदार डावर सहित, एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला, टीआई बीएल मंडलोई सहित बड़ी संख्या में परिजन पहुंच गए थे। वहीं पीएम के लिए भी परिजन अस्पताल में मौजूद थे।

विवेचना जारी

कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच होने बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

धर्मवीरसिंह, एसपी खरगोन