25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फिर उठी नया जिला बनाने की मांग, भाजपा नेता बोले- गांव तक पहुंचे आंदोलन

MP News: मध्य प्रदेश में हर महीने अलग-अलग क्षेत्रों से नया जिला बनाने को लेकर आवाजे उठती रहती है। इस बार यह आवाज खरगोन जिले में स्थित एक ऐतिहासिक शहर से उठी है।

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Akash Dewani

Jun 23, 2025

Demand to make maheshwar district MP News (फोटो सोर्स- फेसबुक सोशल मीडिया)

Demand to make maheshwar district MP News (फोटो सोर्स- फेसबुक सोशल मीडिया)

MP News: ऐतिहासिक एवं पवित्र नगरी महेश्वर को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को महेश्वर जिला बनाओ संघर्ष समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बड़दख्खन हनुमान मंदिर परिसर में रामभक्त हनुमान के पूजन और देवी अहिल्या को माल्यार्पण कर बैठक शुरू हुई। मंडलेश्वर के राजीव काले ने कहा कि जिला बनाने के लिए संघर्ष में छात्र शक्ति का शामिल होना जरूरी है। (Demand to make maheshwar district)

भाजपा नेता ने भी दिया लोगों का साथ

भाजपा नेता भूरेसिंह पटेल ने कहा कि आंदोलन गांव तक पहुंचना चाहिए। अजय जोशी ने बताया कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भूमिका होनी चाहिए। हमें उनके पास जाकर मिलना चाहिए। रोहित जोशी ने कहा कि हम जिन क्षेत्रों को जिले में शामिल करना चाहते हैं वहां के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की स्वीकृति लेना चाहिए। अधिवक्ता जितेन्द्र नेगी ने गत वर्षों से चल रहे आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किन कारणों से हम जिला बनने से वंचित रहे, उन कारणों और कमियों को दूर किया जाएगा। (Demand to make maheshwar district)

यह भी पढ़े- एमपी में तबादलों की बारिश, कई विभागों के असफरों का ट्रांसफर लेकिन नहीं मिली नई जगह

मंडलेश्वर को भी लाया जाए साथ- विश्वदीप मोयदे

मंडलेश्वर नगर परिषद के अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने जिला बनाने के लिए महेश्वर-मंडलेश्वर को एकजुट होकर काम करने की बात पर जोर दिया। मोयदे ने कहा कि हमारी संघर्ष समिति अभी सुझावों पर कार्य करेगी। समिति हर नगर परिषद, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और अन्य संगठनों से महेश्वर को जिला बनाने के प्रस्ताव लेकर सरकार के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। नवीनचंद जैन, नगर परिषद करही अध्यक्ष नंदकिशोर खेडेकर, मंजुला मेवाड़े, नवीन कुमार, दुर्गेश राजदीप, सुरेश अग्रवाल, महेंद्र सिंह सोलंकी, शरद श्रीमाली ने भी अपने सुझाव रखे।(Demand to make maheshwar district)

जिला बनाने के लिए सुविधाएं मौजूद

मंडलेश्वर अभिभाषक संजीव मोयदे ने बताया कि महेश्वर में जिला बनाने के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं। मंडलेश्वर में जिला न्यायालय संचालित हो रहा है। महेश्वर की माहेश्वरी साड़ी, ऐतिहासिक किले और धार्मिक महत्व के लिए विश्वभर में जाना जाता है। नर्मदा तट पर बसा यह शहर सांस्कृतिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है जिला बनने से प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर होंगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का समय विकास होगा। महेश्वर को जिला बनाने की मांग अब एक संगठित आंदोलन का रूप लेगी। (Demand to make maheshwar district)