27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी को जल्द मिल सकती है दो नई रेल लाइनों की सौगात, दिल्ली में उठी चर्चा

mp news: संसद में सांसद गजेन्द्र पटेल ने अलीराजपुर-बड़वानी और खरगोन-खंडवा नई रेल परियोजना को जल्द स्वीकृति देने की मांग की है...।

2 min read
Google source verification
khargone news

mp news: अगर सबकुछ ठीक रहा तो मध्यप्रदेश को जल्द ही दो नई रेल परियोजनाओं की सौगात मिल सकती है। दरअसल खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेन्द्र पटेल ने संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को अलीराजपुर-बड़वानी और खरगोन-खंडवा नई रेल परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति देने की मांग की है। इस दौरान सांसद गजेन्द्र पटेल ने इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना को मिली स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय का आभार भी जताया है।

दो नई रेल लाइनों को स्वीकृति देने की मांग

सांसद गजेन्द्र पटेल ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता की प्रमुख मांग अलीराजपुर-बड़वानी व खरगोन-खंडवा नई ब्रॉडगेज रेल लाइन की है। इस रेल परियोजना का अंतिम सर्वेक्षण रेल मंत्रालय की साल 2024-25 की सूची में शामिल है। इन दोनों रेल परियोजनाओं को जल्द स्वीकृति दी जाए। सांसद गजेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि यह रेल परियोजना आदिवासी बहुल क्षेत्रों और पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगी और इससे सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।


यह भी पढ़ें- एमपी में 4 दिन बाद इस विधायक की जा सकती है विधायकी, गर्माई सियासत


इंदौर-मनमाड़ लाइन के लिए जताया आभार

सत्र के दौरान सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना से क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा। औद्योगिक विकास, व्यापार, रोजगार और संपर्क बढ़ेगा। मैं इस ऐतिहासिक कदम के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद देता हूं। यह परियोजना प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

यह भी पढ़ें- एमपी के 11 जिलों से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. होगी लंबाई