17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम आदमी को राहत, कम हो गए हैं आलू और प्याज के भाव

-अन्नदाता को राहत- मंडियों में कृषि उपज के ज्यादा मिलने से किसानों को मिल रहा फायदा

less than 1 minute read
Google source verification
onion.jpg

Potato and onion

खरगोन। इंदौर मंडी में निमाड़ अंचल से इन दिनों नए आलू और प्याज की बंपर आवक हो रही है। नतीजतन थोक भाव में कमी आई है। नई प्याज 2100 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल है। नए आलू की रोजाना 40 से 45 हजार बोरी और नई प्याज की 30 से 35 हजार बोरी आ रही हैं। अनुमान है कि आवक अभी और बढ़ सकती है। शहर के बीटीआई रोड स्थित कपास मंडी में बुधवार को एक किसान का कपास अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 13501 रुपए के सर्वोच्च भाव बिक गया। इसे विवेक इंडस्ट्री के मुकेश महाजन ने सर्वोच्च बोली लगाकर खरीदा।

ये भी पढ़ें: तीसरी लहर में बच्चों पर भारी संकट, शहर में 463 बच्चे हुए 'कोरोना पॉजिटिव'

व्यापारी मुकेश ने बताया कि अभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रूई की अच्छी कीमत पर डिमांड बनी हुई है। इसलिए किसानों को इसी वर्ष में रिकार्ड भाव मिल रहे हैं। यदि आगे भी तेजी जारी रहती है तो और अच्छे भाव मिलने की उमीद है। इस संबंध में मंडी प्रभारी रामचंद्र भास्करे ने बताया कि किसान का कपास व्हाय। किस्म का है।

100 किमी दूर से उपज बेचने आया

धार जिले के धामनोद से 40 किमी दूर उमरबन के पास स्थित गांव सावलाखेड़ी के किसान जामसिंग नंदराम बुधवार को अपना करीब साढ़े आठ क्विंटल कपास खरगोन की कपास मंडी में बेचने को आए थे। इसलिए करीब सौ किमी का सफर तय किया। उन्हें विश्वास नहीं था कि इतना भाव मिलेगा। जैसे ही उनके कपास की बोली लगाई गई आसपास के किसानों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया। जामसिंग ने बताया कि अच्छे भाव मिलने से बहुत खुश हूं।