9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मरने के पांच महीने बाद स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे टीचर, शिक्षा विभाग ने कर दी व्यवस्था

Education Department : विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने एक बार फिर एमपी में बड़ा कारनामा कर दिया हैं। यहां अफसरों ने मृत शिक्षक का ही ट्रांसफर कर दिया।

खरगोन

Faiz Mubarak

Jun 21, 2025

Education Department
मरने के पांच महीने बाद स्कूल में बच्चों को पढ़ाएंगे टीचर (Photo Source- Patrika)

Education Department : मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग का एक नया कारनामा सामने आया हैं। यहां खरगोन जिले में विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने बड़ा कांड कर दिया हैं। विभागीय लापरवाही की हद तो ये है कि, अफसरों ने मृत शिक्षक का ही ट्रांसफर कर दिया। हालांकि, शिक्षक का निधन हुए चार महीने बीत चुके हैं और जब तक नया शेक्षणिक सत्र शुरु होगा तबतक शिक्षक के निधन को पांच माह बीत जाएंगे। फिलहाल, मामला उजागर होने के बाद अब विभाग की खासा किरकिरी हो रही है।

मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत कई विभागों में अधिकारी-कर्मचारियों को ट्रांसफर कर इधर से उधर किया जा रहा है। इसी तबादला नीति के तहत खरगोन में भी तबादला हुआ। लेकिन एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने यहां एक मृत शिक्षक का तबादला कर दिया।

यह भी पढ़ें- एमपी में मानसूनी बारिश, 29 जिलों में यलो अलर्ट जारी, जानें 10 साल में कहां कितनी बारिश हुई

11 फरवरी 2025 को हो चुका शिक्षक का निधन

बताया जा रहा है कि, भगवानपुरा ब्लॉक में प्राथमिक स्कूल शिक्षक पूनम सिंह रावत का ट्रांसफर झिरन्या ब्लॉक में किया गया। जबकि, शिक्षक पूनम सिंह रावत का 11 फरवरी 2025 को निधन हो चुका है। यही नहीं, निलंबित शिक्षक दिनेश पटेल का भी ट्रांसफर किया गया है। ये कारनामा सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। क्या अब स्कूलों में छात्रों को मृत शिक्षक पढ़ाएंगे ? विभाग के इस कारनामे के बाद अब जिम्मेदार अफरों की जमकर किरकिरी हो रही है।