खरगोन.
शहर के बिस्टान रोड पर बीती रात सनसनीखेज मामला हुआ। यहां दर्जनभर से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने सोनम जिनिंग में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिनिंग में मौजूद मजदूरों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन पर भी बदमाशों ने पत्थर बरसाए। लूट की इस वारदात में बदमाश 9 लाख रुपए लेकर रफुचक्कर हो गए हैं। मंगलवार से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की है। सभी बदमाश चड्डी बनियान में ही थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जिनिंग संचालक सचिन महाजन ने बताया घटना रात करीब 1.50 बजे की है। लूटेरे मुख्य द्वार से अदर दाखिल हुए। लूटेरों की गैंग में 12 से ज्यादा सदस्य थे। बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द थे कि जिनिंग में प्रोसेसिंग के दौरान वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने यहां काम कर रहे मजदूरों पर पत्थर भी बरसाए। जिनिग संचालक के मुताबिक चोर चड्डी बनियान में थे। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है। जिनिग संचालक सचिन महाजन के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर लुटेरे मुख्य द्वार से घुसे।लुटेरों की संख्या 12 से अधिक थी। ऑफिस के केश काउंटर की खिडक़ी से लुटेरे अदर दाखिल हुए। कुछ लोग बाहर खड़े रहे। बदमाशों ने ने ऑफिस में रखी अलमारी में तोडफ़ोड़ कर 9 लाख रुपए नकद चुराकर फरार हो गए।
कपास खरीदी के लिए रखे थे रुपए
महाजन के मुताबिक कपास की नकद खरीदी के लिए रुपए जिनिग में रखे थे। बदमाशों पर काम कर रहे मजदूरों की नजर भी पड़ी। उनके विरोध करने पर बदमाशों ने पत्थर बरसाते हुए भाग निकले। बदमाश तीन दिन पहले हवा-आंधी में गिरी बाउंड्रीवॉल की दीवार के रास्ते भागे। इससे पहले भी कपास चोरी की वारदातें हो चुकी है।
मौके पर पहुंची पुलिस, चप्पे-चप्पे की जांच
घटना के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस जवान जिनिंग पहुंचे और परिसर के चप्पे-चप्पे पर सर्चिंग की है। अब सीसीटीवी फुटेट के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने की प्लानिंग की जा रही है। अफसरों ने बताया जल्द ही गैंग को पकड़ेंगे।