18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की चेतावनी, चार दिनों तक यहां चलेगी भीषण लू, अपने आप को बचाएं

खरगोन में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, लोगों का बाहर निकलना मुश्किल, इस जिले में हर साल तापमान 46-47 तक पहुंच जाता है...।

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Manish Geete

Apr 28, 2022

weather2.jpg

temperature 44 degrees

खरगोन। खरगोन जिला एक बार फिर सूरज के तीखे तेवरों की चपेट में आया है। बुधवार को मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए अगले चार दिन लू के लिए अलर्ट किया है। यानी एक मई तक बीमार करने वाली गर्म हवाएं चलेगी। बुधवार को भी अधिकतम तापमान फिर 44 डिग्री रहा। जबकि रात का तापमान भी 25.6 डिग्री दर्ज किया गया। 18 किमी प्रति घंटे की रतार से हवाएं चलने के आसार है।

बुधवार की पौ फटते ही सूरज के तल्ख तेवरों ने लोगों को परेशान कर दिया। सुबह 11 बजे ही लोगों के पसीने छूट गए। दोपहर एक से शाम 4 बजे तक बाजार में चहलकदमी कम हो गई। गर्म हवा के थपेड़ों ने हलाकान कर दिया। मौसम विभाग ने भी जिले में लू का अलर्ट जारी किया है। लोगों को सावधानी बरतने को की सलाह दी गई है।

एक मई तक हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल से लेकर एक मई तक जिला हिट वेव की चपेट में है। तेज गर्मी, बढ़े हुए तापमान के साथ लू चलने के आसार है। लोगों को सुरक्षित घरों में रहने की सलाह दी गई है।

सात दिन के तापमान पर नजर














































दिन


न्यून. अधि.

21 अप्रैल


25.640.6

22 अप्रैल


23.042.6

23 अप्रैल


24.243.0

24 अप्रैल


25.043.5

25 अप्रैल


25.643.6

26 अप्रैल


25.543.0

27 अपैल


25.644.0

(तापमान: तहसील कार्यालय की मौसम वैधशाला के अनुसार)

गर्मी से बचने के लिए यह करें