31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिकॉर्ड मूल्य पर मंडी में बिक रहा गेहूं, किसानों के चेहरे खिले

सरकारी खरीदी शुरू होने के पहले बंपर आवक

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Amit Onker

Mar 06, 2022

bhikangaon mandi

मंडी में खरीदी करते व्यापारी।

भीकनगांव . स्थानीय गल्ला मंडी में विगत कुछ दिनों से नए गेहंू व चने की बंपर आवक हो रही है तथा इस वर्ष गेहूं में किसानों को अब तक के इतिहास में पहली बार अधिक भाव मिल रहे हैं। जिससे किसानों के चहरे पर खुशी दिख रही हैं । पिछले साल सीजन में गेहूं के भाव 1900 से 2000 ही मिले थे। पिछले साल की तुलना में इस साल किसान को उपज के 471 रुपए क्विंटल अधिक मिल रहा है। रविवार को गोरुखां अबाडोचर के किसान का गेहं 2471 रुपए में व्यापारी रामस्वरूप अग्रवाल द्वारा लिया गया। वहीं रविवार को मंडी में लगभग 6 हजार बोरी की आवक रही। गेहूं के दाम उम्मीद से ज्यादा मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

उल्लेखनीय है शासन ने 2022-23 में समर्थन मूल्य खरीदी के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। सरकारी खरीदी इसी महीने के अंतिम सप्ताह से होना है। लेकिन खरीदी शुरू होने से पहले ही किसानों को कृषि उपज मंडी में गेहंू की उपज के बेहतर दाम मिल रहे हैं। रविवार को किसानों को उपज के 2471 रुपए क्विंटल तक दाम मिले। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी समिति के इतिहास में किसानों को कभी भी उपज के इतने दाम नहीं मिले यह पहली बार है जब व्यापारियों द्वारा इतने अधिक दाम में गेहूं खरीदा जा रहा है।

नगद भुगतान
गेहूं को समर्थन मूल्य से अधिक भाव मिल रहा है। भीकनगांव मंडी नगद व सही तौल के साथ उचित दाम के लिए जानी जाती हैं। इसी विश्वास पर किसान उपज बेचने आ रहे हैं।
हरेन्द्रसिंह सिकरवार, मंडी सचिव भीकनागंव