23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल से हुआ मिथिलांचल की ऐतिहासिक परिक्रमा का आगाज

Bihar News: जनकपुरधाम से विदा होकर भगवान मिथिला बिहारी एवं किशोरी जी की डोली ने गाजे बाजे व सीताराम जयघोष के साथ भारत के वैशाली की ओर प्रस्थान किया...

less than 1 minute read
Google source verification
Bihar News

नेपाल से हुआ मिथिलांचल की ऐतिहासिक परिक्रमा का आगाज

किशनगंज: मिथिलांचल की ऐतिहासिक 15 दिवसीय मध्यमा परिक्रमा का रविवार को विधिवित रूप से आगाज हुआ। नेपाल के जनकपुर के जानकी मंदीर के प्रागंण में नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने मिथिला बिहारी और किशोरी जी की डोली उठा कर परिक्रमा को शुरू किया। इस अवसर पर भारत और नेपाल से आए लाखों संत व भक्तजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:दोबारा खंगाली जाएगी Assam NRC List, संदिग्धों की होगी शिनाख्त


जनकपुरधाम से विदा होकर भगवान मिथिला बिहारी एवं किशोरी जी की डोली ने गाजे बाजे व सीताराम जयघोष के साथ भारत के वैशाली की ओर प्रस्थान किया। यह मध्यमा परिक्रमा मेला यात्रा मिथिला क्षेत्र से जुड़े भारत नेपाल के प्रसिद्ध पंद्रह देव स्थलों का भ्रमण 15 दिनों में करती है। सभी देव स्थलों की अलग अलग परंपराएं हैं। यह परिक्रमा मेला 15 दिनों में तीन तरह से पूरा किया जाता है। वृहत पंद्रह दिन, मध्यमा पांच दिन, लघु चौबीस घंटा।

यह भी पढ़ें:आजादी के समय मुसलमानों को पाक भेज देना चाहिए था - केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह


मिलता है मोक्ष...

शास्त्रों के अनुसार मनुष्य जीवन में कम से कम एक बार परिक्रमा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। प्रत्येक विश्राम स्थल पर भगवान की डोली की ठहरने की अलग व्यवस्था होती है। करीब डेढ़ सौ किमी पैदल भ्रमण करने के बाद अंतिम दिन जनकपुरधाम में पांचकोशी परिक्रमा होती हैं।

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:Video: चलती ट्रेन से गिरीं महिला, RPF जवान ने यूं बचाई जान