इसी बीच शमरून निशा को याद आया कि उसका तीन हजार रूपए घर में रखा हैं, वह उस पैसे के लिए घर में दौड़कर गई जिसके पीछे उसकी मासूम बेटी भी चली गई। जैसे ही वह पैसे निकालने की कोशिश की कि उपर से जलता हुआ ठाठ उस पर आकर गिर पड़ा। जिससे दोनों मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गई।