10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग में झुलसकर मां-बेटी समेत 3 मवेशियों की मौत

पूर्णिया में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई जबकि नन्हीं खुशबू जीवन-मौत से जूझ रही है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Jan 17, 2017

fire

fire

किशनगंज। पूर्णिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के हरियाडीह टोला में अल सुबह एक घर में आग लग गई। इस आग में मां-बेटी की झुलस कर मौत हो गई। जिसमें मां की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। जबकि बेटी चार साल की खुशबू अस्पताल में मौत से जूझ रही है। मृतक शमरून निशा का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अगलगी की इस दर्दनाक घटना में तीन मवेशी सहित घर के सभी सामान जल कर राख हो गए। रविवार की रात मो. पैरू की पत्नी समरून निशा अपने बच्चों के साथ घर में सोई थी। अल सुबह उसका बेटा संठी में आग लगाकर रोशनी कर घर में कुछ खोज रहा था। तभी वह संठी भूल से फूस की टाटी में छू गया तथा धू-धूकर घर जल उठा।

इसी बीच शमरून निशा को याद आया कि उसका तीन हजार रूपए घर में रखा हैं, वह उस पैसे के लिए घर में दौड़कर गई जिसके पीछे उसकी मासूम बेटी भी चली गई। जैसे ही वह पैसे निकालने की कोशिश की कि उपर से जलता हुआ ठाठ उस पर आकर गिर पड़ा। जिससे दोनों मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गई।

पूर्णिया में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई जबकि नन्हीं खुशबू जीवन-मौत से जूझ रही है। इधर मां का शव गांव पहुंचते ही यहां शोक व्याप्त हो गया है।

ये भी पढ़ें

image