
गिरफ्तार आरोपी
Rajasthan Murder News: गत दिनों बोराड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के पांडरवाड़ा गांव में गला रेतकर रोशन बैरवा की निर्मम हत्या प्रकरण की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। प्रकरण के अनुसंधान में पुलिस को पता चला कि रोशन का पड़ोसी चेतन बलाई उससे एकतरफा प्यार करता था। बार-बार पीछा करने से परेशान रोशन ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इसी से खफा और किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में होने के शक में आरोपी चेतन ने खेत में मौका पाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने रोशन की हत्या के आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर दीपक कुमार ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि मृतका का पडोसी चेतन उससे एकतरफा प्यार करता था। रोशन ने कुछ समय से उससे बोलचाल बन्द कर रखी थी। इस वजह से आरोपी के मन में यह भ्रम उत्पन्न हो गया कि वह किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में है। इसी कारण नाराजगी में आरोपी ने मौका पाकर रोशन की गला रेतकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि प्रकरण में पांडरवाड़ा निवासी आरोपी चेतन बलाई (31) को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड का खुलासा करने के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अदांसू एवं सीओ ग्रामीण उमेश गौतम भी मौजूद रहे।
युवती की हत्या के बाद बोराड़ा थाना पुलिस टीम, एफएसएल टीम, एमओबी टीम, डॉग स्कवायड, डीएसटी टीम, साइबर सेल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित करवाए गए। पाण्डरवाडा निवासी मृतका के पिता छोटूलाल ने गला रेतकर पुत्री की हत्या की रिपोर्ट थाना बोराडा पर दी। पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर घटना स्थल के आस पड़ोस के करीब 3-4 किलोमीटर एरिया की सर्च की जाकर कुओं, खान के गड्ढों में भरे पानी को निकलवाकर सर्च किया गया।
घटनास्थल से बीटीएस उठवाया जाकर विश्लेषण किया गया। थानाधिकारी बोराडा, अरांई, रूपनगढ, बान्दरसिन्दरी, नसीराबाद सदर, गेगल, साइबर सैल, डीएसटी की टीमें गठित कर घटना के कारण व आरोपी की तलाश की गई। वारदात के बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी गांव पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
प्रकरण के खुलासे में नसीराबाद सदर थानाधिकारी अशोक बिशु, बोराड़ा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, रूपनगढ़ थानाधिकारी सत्यवान, अरांई थानाधिकारी भोपालसिंह मीणा, बांदर सिंदरी थानाधिकारी अमरचन्द एवं गेगल थानाधिकारी सुमन समेत, डीएसटी अजमेर प्रभारी शंकरसिंह रावत एवं पुलिस थाना बोराडा के कांस्टेबल लक्ष्मण आदि का सहयोग रहा।
Published on:
25 Feb 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
