17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिस्तौल के दम पर दिनदहाड़े बैंक में लूट, मैनेजर की बाइक भी ले भागा

शहर के मदनगंज इलाके में सोमवार दिनदहाड़े एक हथियारबंद नकाबपोश आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक से पिस्तौल के दम पर लाखों रुपए लूट कर ले गया।

2 min read
Google source verification
bank robbery in Kishangarh ajmer

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)। शहर के मदनगंज इलाके में सोमवार दिनदहाड़े एक हथियारबंद नकाबपोश आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक से पिस्तौल के दम पर लाखों रुपए लूट कर ले गया। वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे में लुटेरा इत्मीनान से लूटी हुई रकम से भरे बैग की चेन बांधते नजर आया। लुटेरा बैंक के बाहर खड़ी प्रबंधक की मोटरसाकिल पर लूटी गई रकम सहित फरार हो गया।

कितनी रकम लूटी गई, इसका पता कैश मिलान पर होगा लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार 10 से 15 लाख रुपए की लूट हुई है। बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कैश काउंटर पर बैठे बैंक कर्मी व प्रबंधक सहित अन्य लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : दुकान व तिजोरी के ताला तोड़ एक करोड़ के जेवर ले गए बदमाश

बैंक प्रबंधक राजेन्द्र परिहार ने बताया कि दोपहर में भोजनावकाश के समय बैंक में उनके साथ कैशियर मुकेश सेवदा व ऑडिट टीम से आए लक्ष्मीनारायण मोदी मौजूद थे। एक बुजुर्ग ग्राहक उस वक्त कैश काउंटर पर था। कैशियर मुकेश सेवदा ने बताया कि अचानक एक नकाबपोश बैंक में आया और पीछे से दरवाजा खोलने को कहा। नहीं खोलने पर उसने पिस्तौल निकाल और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें : मानवता की मिशाल की पेश, सफाईकर्मी की बेटी की शादी में पुलिस ने भरा मायरा

इस बीच घबरा कर कैशियर ने गेट खोल दिया। बैंक स्टाफ को नकाबपोश ने स्ट्रांग रूम में धकेल दिया व कैशियर के गल्ले में रखे नोटों की गड्डियां बैग में भर कर इत्मीनान से रवाना हो गया। इस बीच वह बैंक का प्रवेश द्वार बाहर से बंद कर गया। उसके बाहर निकलते ही बैंककर्मी गेट की ओर दौड़े तथा दरवाजे में कुंदी देख उसे खींच कर तोड़ कर बाहर आए। तब तक आरोपी बैंक मैनेजर की मोटरसाइकिल लेकर अजमेर रोड की ओर फरार हो गया।