
किशनगढ़ रेलवे स्टेशन : हाइटेक हुआ, मिलेगा हाई स्पीड नेट
मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).
किशनगढ़ और इसके आसपास गांवों के रेलवे स्टेशन अब हाइटेक हो गए हैं। यदि आपके पास डेटा पैक खत्म हो गया है और आपको नेट पर कुछ सर्च करना है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, बस अपने मोबाइल का वाईफाई ऑन कीजिए और आप हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। रेलवे ने इस सुविधा की शुरूआत कर दी है।
किशनगड़ में यात्रियों को वाईफाई की सुविधा प्रदान करने के लिए दो एक्सेस पाइन्ट लगाए हैं। वहीं ग्रामीण स्टेशनों पर एक-एक एक्सेस पाइन्ट लगाए हैं। इन एक्सेस पाइन्ट से सौ मीटर की रेंज में वाईफाई सिग्नल उपलब्ध रहेंगे। वाईफाई का उपयोग करने के आधे घंटे तक यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आधे घंटे बाद नेट बंद हो जाएगा।
गेगल, लाडपुरा, मंडावरिया में भी शुरू
रेलवे की ओर से किशनगढ़ ही नहीं आसपास के ग्रामीण स्टेशनों पर भी वाईफाई की सुविधा शुरू कर दी है। गेगल, लाडपुरा और मंडावरिया में भी स्टेशन पर यात्रियों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी।
ऐसे होगा कनेक्ट
रेलवे स्टेशन पर मोबाइल या लैपटॉप पर वाईफाई ऑप्शन ऑन करना होगा। इसके बाद सर्च करने पर रेलवायर ऑप्शन सलेक्ट करना होगा। रेलवायर पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी। मोबाइल नंबर एंटर करने पर उक्त फोन पर ओटीपी आएगा। ओटीपी एंटर करते ही नेट शुरू हो जाएगा।
किशनगढ़ से ब्यावर तक नेट
किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर वाईफाई उपलब्ध होने से यात्रियों की सुविधा में बड़ी बढोतरी हुई है। किशनगढ़ से अजमेर की जाने पर लाडपुरा और गेगल स्टेशन पर भी नेट उपलब्ध है। वहीं अजमेर और ब्यावर में यह सुविधा पहले ही उपलब्ध है। ऐसे में यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
इस संबंध में रेलवे संचार विभाग के नवीन गुप्ता ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। नेट आज सबकी जरूरत बन गया है। ऐसे में स्टेशन पर वाईफाई नेट उपलब्ध होने से यात्रियों की सुविधा में बड़ा विकास हुआ है।
Published on:
19 Oct 2019 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
