
Kishangarh : जल्द मिलेगी नई सी. आर्म मशीन, अस्थि रोगियों को मिलेगी सुविधा
मदनगंज-किशनगढ़.
राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में जल्द ही सी. आर्म मशीन लगेगी। इससे अस्थि (हड्डी) रोग से संबंधित रोगियों के तत्काल ईलाज में सुविधा बढ़ेगी। हॉस्पिटल प्रशासन की मांग पर विधायक सुरेश टाक ने सी.आर्म मशीन खरीदने के लिए विधायक कोष से 13.12 लाख राशि की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवा दी है। सी. आर्म मशीन के लगने से अस्थि रोग से पीडि़त रोगियों को तत्काल उपचार मिल सकेगा।
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले अस्थि रोगियों के उपचार में प्रयुक्त होने वाली सी.आर्म मशीन नहीं थी। रोगियों के साथ हॉस्पिटल प्रशासन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर हॉस्पिटल प्रशासन के साथ ही अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. मानसिंह एवं डॉ. नवीन कुमावत ने गत दिनों एमआरएस की बैठक के दौरान विधायक टाक के समक्ष अस्थि रोग विभाग की अति आवश्यक सी.आर्म मशीन नहींं होने और उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। ताकि अस्थि रोग से पीडि़त रोगियों के ऑपरेशन के दौरान आ रही परेशानियों का निवारण होकर रोगी को राहत मिले। सी.आर्म मशीन के नहीं होने के कारण इन रोगियों को ऑपरेशन इत्यादि के लिए मजबूरन अन्यत्र जाना पड़ रहा है और यदि यह मशीन यहां उपलब्ध होगी तो रोगियों को उपचार एवं ऑपरेशन इत्यादि की सुविधा मिल सकेगी। इस पर विधायक टाक ने विधायक कोष से उक्त सी.आर्म मशीन क्रय करने के लिए चिकित्साधिकारियों की ओर से बताए तकमीने अनुसार 13.12 लाख की राशि की अनुशंसा पीएमओ को कार्यकारी संस्था नियुक्त करते हुए यह मशीन जल्द क्रय करने के लिए निर्देशित किया। इस पर पीएमओ डॉ. राजकुमार जैन ने आवश्यक दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण कर प्रकरण जिला परिषद को भिजवाया गया। दस्तावेजों के अनुरूप जिला परिषद ने विधायक कोष से 13.12 लाख की लागत से यह सी.आर्म मशीन क्रय करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी। हॉस्पिटल प्रशासन ने मशीन क्रय किए जाने की अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
इनका कहना है....
सी. आर्म मशीन के आने से हड्डी रोग के सभी ऑपरेशन सुगमता से हॉस्पिटल में ही हो सकेंगे। इस मशीन से ऑपरेशन के दौरान बिना शरीर के भीतर की हड्डी की वस्तुस्थिति को भी टीवी स्क्रीन पर चिकित्सक को आसानी से दिखेगी। इससे हड्डी के जोड़ का सही अलाईमेंट हो सकेगा। इससे हड्डी रोगियों को काफी फायदा मिलेगा।
-डॉ. राजकुमार जैन, पीएमओ, राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय, किशनगढ़।
Published on:
17 Jun 2023 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
