1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishangarh. : दिनभर जलती है रोड लाइटें, बिजली की व्यर्थ बर्बादी पर बेपरवाह

अजमेर रोड और खोड़ा गणेश रोड समेत कई जगह की दिनभर जलती रहती है रोड लाइटें

2 min read
Google source verification
Kishangarh. : दिनभर जलती है रोड लाइटें, बिजली की व्यर्थ बर्बादी पर बेपरवाह

Kishangarh. : दिनभर जलती है रोड लाइटें, बिजली की व्यर्थ बर्बादी पर बेपरवाह

नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही
मदनगंज-किशनगढ़ ञ्च पत्रिका.
किशनगढ़ में लम्बे समय से रोड लाइटें दिनभर जलती रहती है। लेकिन नगर परिषद प्रशासन को इस व्यर्थ बिजली की हो रही बर्बादी पर ध्यान नहीं है। ऐसे में हर दिन सैंकड़ों यूनिट बिजली व्यर्थ बर्बाद हो रही है। प्रतिदिन हो रही बिजली की व्यर्थ बर्बादी को रोकने और खराब हो चुके टाइमर की मरम्मत या फिर नए लगाने की जरुरत है।
खोड़ा गणेश रोड और अजमेर रोड कृष्णापुरी पॉवर हाउस के सामने क्षेत्र की लम्बी कतार की रोड लाइटें अधिकांशत: दिनभर जलती है। ऐसा एक या दो दिन से नहीं, बल्कि बीते कई समय से हो रहा है और विद्युत पोलों पर लगी रोड लाइटें कतारबद्ध सुबह से शाम तक जलती रहती है। इन दिन को जलती रोड लाइटों को बंद करने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने भी कई नगर परिषद प्रशासन और यहां तक की कारिंदों को व्यक्तिगत रूप से भी इसकी शिकायत कर चुके है। लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके अतिरिक्त कभी जयपुर रोड तो कभी गली मोहल्लों की रोड लाइटें भी दिनभर जलती रहती है। खोड़ा गणेश रोड, न्यू हाउसिंग बोर्ड, खोड़ा गणेश तिराहा, पुराना शहर भैरव घाट और नहर के पास समेत अजमेर रोड की रोड लाइटें रविवार को भी पूरे दिन जलती रही।
बीते दो माह से यहीं स्थिति
बीते दो माह से खोड़ा गणेश रोड की कतारबद्ध लगभग सभी रोड लाइटें दिनभर जलती है। जबकि इनमें से कई रोड लाइटें रात में बंद हो जाती है। इसी तरह बीते काफी लम्बे समय से अजमेर रोड और जयपुर रोड की रोड लाइटें सुबह से शाम जलती रहती है और व्यर्थ में बिजली की बर्बादी होती है। लेकिन इस बिजली की व्यर्थ बर्बादी से परिषद प्रशासन को कोई सरोकार नहीं। किशनगढ़ के शहरी क्षेत्र में अधिकांश कॉलोनी और मुख्य बाजारों में अधिकांशत: दिन में ही स्ट्रीट रोड लाइटें जलती है और इससे व्यर्थ बिजली की बर्बादी हो रही है। लेकिन बिजली बचत को लेकर सभी बेपरहवाह बने है।