2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishangarh : अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का नाम पृथ्वीराज चौहान एक्सप्रेस हो

केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, ओवरब्रिज और ट्रेनों के ठहराव की रखी मांगेंसांसद भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र की मांगों पर की चर्चा

2 min read
Google source verification
Kishangarh : अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का नाम पृथ्वीराज चौहान एक्सप्रेस हो

Kishangarh : अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का नाम पृथ्वीराज चौहान एक्सप्रेस हो

मदनगंज-किशनगढ़.
नसीराबाद से कोटा नेशनल हाईवे, पाटन एवं दांतरी ओवरब्रिज की स्वीकृति के लिए सांसद भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात की। साथ ही सांसद चौधरी ने पुष्कर से मेड़ता रेल लाइन के कार्य को तीव्रता प्रदान कराने और किशनगढ़, विजयनगर एवं बान्दनवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए केंद्रीय रेल मंत्री से भी मिले।
अजमेर संसदीय क्षेत्र की सड़क और रेल सम्बन्धी मांगों को लेकर सांसद चौधरी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एंव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले और संसदीय क्षेत्र की मांगों को रखा। पिछले दिनों अपनी अजमेर यात्रा पर आए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद चौधरी को क्षेत्र की मांगों पर कार्रवाई के लिए दिल्ली कार्यालय में मिलने के लिए आमंत्रित किया। इस पर सांसद चौधरी केन्द्रीय मंत्री के कार्यालय पहुंच और यहां अजमेर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा कर लिखित में क्षेत्र की प्रमुख मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी महती आवश्यकता बताई। साथ ही सांसद ने पुष्कर से मेड़ता रेल लाइन के बनने से सम्पूर्ण उत्तरी भारत का अजमेर व गुजरात से सीधे सम्पर्क होने एवं जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर रेलमार्ग से आमजन के लाभान्वित होने के कारण इस रेल मार्ग का कार्य शीघ्रताशीघ्र कराने की आवश्यकता बताई। सांसद ने संसदीय क्षेत्र के किशनगढ़, बान्दनवाडा, विजयनगर पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव के लिए भी मांग की।
ट्रेनों के ठहराव की रखी मांगें
सांसद ने किशनगढ़ रेल्वे स्टेशन पर आगरा फोर्ट-अजमेर इन्टरसिटी ट्रेन, मोतीहारी एक्सप्रेस-पोरबन्दर मुज्जफरपुर, गरीबनवाज एक्सप्रेस अजमेर-किशनगंज, चंडीगढ़ बान्द्रा, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की आवश्यकता बताई। इसी तरह बान्दनवाडा रेल्वे स्टेशन पर जोधपुर-रतलाम एक्प्रेस, चेतक एक्सप्रेस एवं विजयनगर रेल्वे स्टेशन पर खुजराहों-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, अजमेर-रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस और जयपुर असरवा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी रखी।
ट्रेनों का बदले नाम
सांसद ने अपनी पुरानी मांगों की तरफ भी रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया और अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का नामकरण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर पृथ्वीराज चौहान एक्सप्रेस करने, मदार अजमेर कोलकता साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का नामकरण जगत पिता ब्रह्माजी के नाम पर ब्रह्मा एक्सप्रेस और अजमेर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का नामकरण श्रीश्याम एक्सप्रेस किए जाने के बारे में भी आग्रह किया। सांसद चौधरी ने रेल मंत्री के अजमेर आगमन पर वन्दे भारत ट्रेन की घोषणा पर ध्यान आकृष्ट कर जल्द वन्दे भारत ट्रेन प्रारंभ करने को लेकर भी चर्चा की।