2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्णापुरी आरयूबी से आवागमन शुरू

नाला निर्माण का कार्य बाकी होने से बनी हुई है परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
कृष्णापुरी आरयूबी से आवागमन शुरू

कृष्णापुरी आरयूबी से आवागमन शुरू

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)

नगर के कृष्णापुरी आरयूबी से गुरुवार से आवागमन शुरू हो गया है। दुपहिया वाहन चालकों ने इससे आना-जाना शुरू कर दिया है। हालांकि डीएफसीसी की ओर से आरयूबी में सफाई कार्य करने का कार्य जारी रहा। डीएफसीसी की ओर से इसे औपचारिक रूप से शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इससे इस क्षेत्र के निवासियों को काफी राहत मिलेगी।

कीचड़ से बनी हुई है परेशानी

इस आरयूबी से पहले नाला निर्माण का कार्य बाकी है। पुराना नाला आरयूबी निर्माण के चलते बंद कर दिया गया है। इससे गंदे पानी का निकास नहीं हो रहा है। हालांकि डीएफसीसी की ओर से दोहरे पाइप बिछाए गए है लेकिन पानी का निकास सही ढंग से नहीं हो रहा हैै। फिलहाल डीएफसीसी की ओर से यहां पंप लगाकर गंदे पानी की निकासी की जा रही है।

गौरतलब है कि यहां कृष्णापुरी फाटक को 15 दिसंबर 2017 को बंद किया गया था। इसके बाद यहां पहले एक हिस्से में रेलवे की ओर से आरयूबी निर्माण किया गया फिर डीएफसीसी की ओर से आरयूबी का कार्य किया गया।