
कृष्णापुरी आरयूबी से आवागमन शुरू
मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)
नगर के कृष्णापुरी आरयूबी से गुरुवार से आवागमन शुरू हो गया है। दुपहिया वाहन चालकों ने इससे आना-जाना शुरू कर दिया है। हालांकि डीएफसीसी की ओर से आरयूबी में सफाई कार्य करने का कार्य जारी रहा। डीएफसीसी की ओर से इसे औपचारिक रूप से शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इससे इस क्षेत्र के निवासियों को काफी राहत मिलेगी।
कीचड़ से बनी हुई है परेशानी
इस आरयूबी से पहले नाला निर्माण का कार्य बाकी है। पुराना नाला आरयूबी निर्माण के चलते बंद कर दिया गया है। इससे गंदे पानी का निकास नहीं हो रहा है। हालांकि डीएफसीसी की ओर से दोहरे पाइप बिछाए गए है लेकिन पानी का निकास सही ढंग से नहीं हो रहा हैै। फिलहाल डीएफसीसी की ओर से यहां पंप लगाकर गंदे पानी की निकासी की जा रही है।
गौरतलब है कि यहां कृष्णापुरी फाटक को 15 दिसंबर 2017 को बंद किया गया था। इसके बाद यहां पहले एक हिस्से में रेलवे की ओर से आरयूबी निर्माण किया गया फिर डीएफसीसी की ओर से आरयूबी का कार्य किया गया।
Published on:
13 Dec 2019 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
