28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाइवे पर

अगले सप्ताह मिल जाएगी बड़ी राहत कृष्णापुरी आरयूबी से शुरू हो जाएगा आवागमन अब अंतिम चरण में चल रहा है निर्माण कार्य

2 min read
Google source verification
जल्द पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाइवे पर

जल्द पहुंच सकेंगे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाइवे पर

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

नगर के कृष्णापुरी आरयूबी का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। इससे नगरवासियों को आवागमन में काफी राहत मिल जाएगी। अब अजमेर रोड से हाइवे पर ४ मिनट से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा। इस रास्ते से नगरवासी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाइवे पर जल्द पहुंच सकेंगे। यह कार्य लगभग दो साल में पूरा होगा।
नगर के पुराने रेलवे स्टेशन को बंद कर परासिया में नए रेलवे स्टेशन को गत १५ दिसंबर २०१७ से संचालन शुरू किया गया था। इसके साथ ही इसी दिन कृष्णापुरी फाटक को भी बंद कर दिया था। इससे लोगों को आवागमन की परेशानी हो गई थी। इसके कुछ समय बाद यहां आरयूबी का कार्य शुरू हुआ। रेलवे की ओर से हाइवे की ओर जाने वाले मार्ग पर अपने हिस्से में आरयूबी का कार्य किया गया। इसके कुछ समय बाद डीएफसीसी की ओर से यहां कार्य शुरू किया गया। तभी से कई बार विवादों के कारण समय पर कार्य पूरा नहीं हो सका।

महत्वपूर्ण है यह मार्ग

यह मार्ग नगर के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से नगर के अजमेर रोड से हाइवे तक सीधा पहुंचा जा सकता है। इस रोड से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, गांधीनगर थाना, आरटीओ, अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाने में आसानी होगी। यहां से नगर के अंदर जल्द पहुंचा जा सकता है।

मिलेगी राहत

वर्तमान में इसका कार्य पूरा नहीं होने के कारण लोगों को रेलवे टै्रक पार करना मजबूरी बना हुआ है। इनमे महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी को पैदल रेलवे टै्रक पार करना पड़ता है। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में राहगीरों को इसी आरयूबी से आवागमन करना होगा। अब आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों को राहत मिल जाएगी। लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। वर्तमान में सरिए काटने, अगल-बगल मिट्टी बिछाने और सीढिय़ों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

ऊंचाई को लेकर हुआ था विवाद

इस आरयूबी की ऊंचाई को लेकर भी विवाद हुआ था, जिससे इसका कार्य काफी समय तक बंद रहा था। डीएफसी साइड की ओर से इसकी ऊंचाई ढाई फीट ही रखी जा रही थी, जबकि नागरिकों का कहना था कि इसी स्थिति में आरयूबी अनुपयोगी बन कर रह जाएगा। इससे अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस जैसे वाहन भी नहीं निकल पाएंगे। क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए इसकी ऊंचाई बढ़ानी पड़ी और करीब सवा नौ फीट ऊंचाई की गई। इससे आपातकालीन सेवा के वाहन आसानी से निकल सकेंगे।

चौड़ाई को लेकर था मतभेद

वर्तमान में अजमेर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर इस आरयूबी की चौड़ाई को लेकर मतभेद था। एक पक्ष के लोगों का कहना था कि चौड़ाई कम होने के कारण राहगीरों को समस्या होगी और वाहनों को भी निकलने में समय लगेगा। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि यह सड़क तीस फीट की है और आरयूबी की चौड़ाई बढ़ाने पर आवागमन प्रभावित होगा और अभी भी परेशानी बनी हुई है।

बरसात में रहेगी परेशानी

इस आरयूबी में बरसात के समय पानी भरने की परेशानी रहेगी। इस समस्या के कारण लोगों को आवागमन में समस्या हो सकती है। इसे देखते हुए बरसात के समय प्रशासन को पानी निकालने के उपाय करने होंगे।