
पेटीएम पेमेंट के नाम पर 6 हजार की ठगी
पेटीएम पेमेंट के नाम पर 6 हजार की ठगी
- गोलाबाड़ी का मामला
हावड़ा
गोलाबाड़ी थाना इलाके के एसी मार्केट के समीप डबसन रोड में पान दुकानदार से 6 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त उमेश कुमार चौरसिया ने गोलाबाड़ी थाने में लिखित तौर पर शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि बाइक सवार दो युवकों ने उससे ६, ३०० रूपए की सिगरेट, पान मसाला, जर्दा खरीदा। पेटीएम से पेमेंट करने की बात कही। उनकी बातों में आकर उसने सामान दे दिया। दोनों ने उसके सामने पैसे ट्रांसफर करने का स्वांग रचा। वह उनके झांसे में आ गया। दोनों सामान लेकर चले गए। राशि उसकेखाते में नहीं आई। दुकानदार को ठगी का शिकार बनने का संदेह हुआ।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीडि़त दुकानदार उमेश ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस प्रयास करेगी तो आरोपियों की पहचान हो सकती है।
Published on:
14 Mar 2020 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
