1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED in West Bengal : आप के बाद अब टीएमसी के मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी

उत्तर 24 परगना/कोलकाता। आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि ईडी (ED) अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पहुँच चुकी है। गुरुवार सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और टीएमसी (TMC) नेता रथिन घोष (Rathin Ghosh) के आवास पर छापेमारी कर रही है। साथ ही उत्तर 24 परगना जिले और कोलकाता सहित राज्य में रथिन घोष (Rathin Ghosh) से जुड़े 12 से अधिक परिसरों को ईडी (ED) द्वारा कवर किया गया है।

2 min read
Google source verification
ED in West Bengal : आप के बाद अब टीएमसी के मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी

ED in West Bengal : आप के बाद अब टीएमसी के मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी

खाद्य मंत्री का नगरपालिका से कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक़ ये छापेमारी 2014 से 2018 तक नगरपालिका भर्ती घोटाला मामले में हुई है। ईडी (ED) की टीम ने नगरपालिका भर्ती घोटाले में शामिल होने के आरोप में खाद्य मंत्री के घर पर सुबह सात बजे छापा मारा। रथिन घोष (Rathin Ghosh) के घर के अलावा ईडी (ED) कई अन्य जगहों पर भी तलाशी ले रही है। उधर मंत्री के घर ईडी (ED) की छापेमारी की जानकारी मिलते ही रथिन घोष (Rathin Ghosh) के समर्थक उनके घर के बाहर जुट गए।

मध्यमग्राम से टीएमसी (TMC) विधायक और खाद्य मंत्री रथिन घोष (Rathin Ghosh) 2014 से 2018 तक मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष थे। 2021 में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद रथिन (Rathin Ghosh) को ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में जगह दी गई जिसके बाद उनका नाम पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार में सामने आया था। ईडी (ED) ने मंत्री रथिक घोष (Rathin Ghosh) के घर के अलावा कमरहाटी नगर पालिका के तृणमूल (TMC) टाउन चेयरमैन गोपाल साहा के घर पर भी छापेमारी की। इसके अलावा बराहनगर नगर पालिका अध्यक्ष के घर की भी तलाशी ली जा रही है।

बता दें कि पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार मामले में शांतनु बनर्जी के करीबी प्रमोटर अयान शील को ईडी ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। जांचकर्ताओं ने उसके साल्ट लेक कार्यालय से पीयूआर भर्ती से संबंधित बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए तभी नगर पालिका में भर्ती घोटला का मामला सामने आया। सूत्रों के अनुसार अयान शील ने पूछताछ में मंत्री का नाम लिया जिसके बाद ही उनके घर छापेमारी की गई।

हाईकोर्ट ने दिया जांच का आदेश
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ही भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई और ईडी (ED) को जांच करने का निर्देश दिया था। सितंबर में उत्तर 24 परगना के कई नगरपालिका कर्मियों और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनसे 2014 के बाद से जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, उनकी बारे में पूछताछ की गई। पहले तो इस मामले में मुख्य रूप से दो केंद्रीय जांच एजेंसियां कर रही हैं थी लेकिन इस बार ईडी (ED) ने पीयूआर भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पहली बार किसी मंत्री के घर की तलाशी शुरू की है।

After AAP now ED raids at TMC minister Rathin Ghosh house