21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के मंत्रिमण्डल में बाबुल और देवश्री चौधरी का शामिल होना तय

बाकी दो या तीन के बारे में जल्द होगा फैसला

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

मोदी के मंत्रिमण्डल में बाबुल और देवश्री चौधरी का शामिल होना तय

कोलकाता
17वीं लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा के ऐतिहासिक जीत होने के बाद यहां के 18 सांसदों में नरेन्द्र मोदी की के मंत्रिमण्डल में कम से कम चार सांसदों के शामिल होने की खबर है। इसमें से दो सांसदों आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो और रायगंज से सांसद देवश्री चौधरी का मंत्री बनना तय गया है। दोनों गुरुवार को नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ लेंगे। बाबुल सुप्रियो मोदी सरकार1 में केन्द्रीय राज्य मंत्री थे, जबकि देशश्री चौधरी पहली बार सांसद चुनी गई है।

देवश्री चौधरी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें फोन कर शपथ लेने की तैयारी करने को कहा है। शाह ने देवश्री चौधरी को बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण करने के लिए कहा है। देवश्री चौधरी को बांग्ला भाषा में शपथ दिलाने के पीछे भाजपा का मंशा रायगंज लोकसभा क्षेत्र के अंदर पडऩे वाले दाड़ीभीत स्कूल में बांग्ला भाषा के शिक्षक की जगह उर्दू शिक्षक नियुक्ति किए जाने के खिलाफ किए गए आंदोलन का समर्थन करने का संदेश देना है, जिसमें उक्त स्कूल के पूर्व छात्रों की मौत हुई थी।
इसके अलावा केन्द्र में बंगाल से मंत्री बनने वालों में बनगांव से सांसद सान्तनु ठाकुर, हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी, सुभाष सरकरा, जंगीपुर से चुनाव हारने वाली फातिमा खातुन और तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो कर विष्णुपुर से पार्टी का सांसद चुने गए सोमित्र खान भी मंत्री बनने के दौड़ में है। लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बर्दवान पूर्व से पार्टी सांसद एसएस अहलुवालिया इस बार मंत्री नहीं बनेगे। सूत्रों ने बताया कि उन्हें लोकसभा उपाध्यक्ष बनाया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मिदनापुर से पहली बार सांसद चुने गए दिलीप घोष का नाम भी मंत्री बनने वालों की सूची में है। बंगाल से पार्टी की दो महिला सांसदों में से एक को मंत्री बनाए जाने की बात है। ऐसे में देवश्री चौधरी मंत्री बना तय होने के कारण लॉकेट चटर्जी के साथ सुभाष सरकार का मंत्री बनने की संभावनाएं लगभग समाप्त समझी जा रही है।
दिलीप घोष ने गुरुवार को खुद के मंत्री बनने की संभावनाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने अमित शाह की ओर से बंगाल में भाजपा सरकार बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पार्टी संगठन में रहने की इच्छा जाहिर की है।