30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डानकुनी में दिनदहाड़े बैंक से 12 लाख की लूट

डानकुनी थाना इलाके के हाउसिंग मोड़ के समीप एक राष्ट्रीय बैंक में धावा बोलकर सशस्त्र डकैत बुधवार दोपहर 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
kolkat west bengal

डानकुनी में दिनदहाड़े बैंक से १२ लाख की लूट

हुगली

हुगली जिले के डानकुनी में स्शस्त्र डकैतों ने बुधवार दोपहर एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा 12 लाख रुपए लूट लिए। हाउसिंग मोड़ के समीप सेंट्रल बैंक की शाख में दिनदहाड़े हुई लूट से इलाके में दसथ फैल गई है। लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। लूटपाट कर आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को नाकाबंदी कर दुपहिया रोककर जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि पांच-छह डकैतों का एक दल दोपहर दो बजे के आस-पास बैंक में पहुंचा। डकैत बैंक में घुसने के बाद तुरंत हथियार की नोंक पर सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिए। सभी के मोबाइल फोन छीन लिए फिर एक कमरे में बंद कर दिए। बैंक के अधिकारकी से चाबी छीनकर बैंक की तिजोरी से 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। डकैत बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्ड ***** को भी साथ ले गए। बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को बताया है कि डकैत उडिय़ा भाषा में बातचीत कर रहे थे। बैंक में प्रवेश करने के बाद ग्राहकों व बैंक कर्मचारियों को रिवाल्वर दिखाकर वे चुपचाप खड़े रहने को कहे। सभी डकैतों के चेहरे रुमाल से बंधे हुए थे। इसलिए उनका चेहरा कोई भी ठीक से नहीं देख नहीं पाया। घटना की खबर पाकर पुलिस की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। बैंक के अधिकरियों ने थाने में लिखित तौर पर इस मामला की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि रुपए लूट कर ले जाने वाले डकैतों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। लुटेरों को दबोचने के नाकांबदी कर छापेमारी की जा रही है।अासपास के थानों को भी वारदात के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्हें भी नजर रखने को कहा गया है।