
West Bengal-झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने दिए थे 50 लाख
विधायक नकदी कांड :MLA cash scandal
सीआईडी को पूछताछ में मिली जानकारी
-असम से बीकानेर बिल्डिंग में हवाला कारोबारी के जरिए विधायकों ंतक पहुंचाया गया
-लालबाजार के पास बीकानेर भवन में तलाशी, नकदी-चंादी के सिक्के मिले
-सीआईडी की कार्रवाई
कोलकाता.
विधायक नकदी कांड की जांच कर रही पश्चिम बंगाल की सीआईडी को विधायकों से पूछताछ में पता चला है कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने उन्हें 50 लाख रुपए दिए थे। बहरहाल इस मामले में जांच जारी है। सीआईडी ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के पास बीकानेर भवन स्थित एक प्रतिष्ठान की तलाशी ली। जहां से साढ़े 3.20 लाख की नकदी व चांदी के सिक्के बरामद किए गए। इधर नकदी कांड के झारखंड सरकार के तख्तापलट की कोशिश से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद जांच एजेंसी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। जांच एजेंसी के मुताबिक झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने कांग्रेस के तीन विधायकों को 50 लाख रुपए दिए थे।
जांच टीम ने मंगलवार को हेयर स्ट्रीट थाना इलाके के बीकानेर भवन स्थित एक हवाला कारोबारी के कार्यालय में छापेमारी की। कई घंटे की तलाशी के बाद उसके कार्यालय से करीब साढ़े तीन लाख रुपये, 225 चांदी के सिक्के, कम्प्यूटर की हार्ड ***** व दस्तावेज बरामद किए गए।
---------
गिरफ्त में है तीनों विधायक
हावड़ा के पांचला में पिछले हफ्ते नकदी के साथ गिरफ्तार किए गए झारखंड के विधायक अभी सीआइडी की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ में जांच एजेंसी को पता चला है कि पड़ोसी राज्य झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के तीन विधायकों को भाजपा ने 50 लाख रुपये का भुगतान किया था। वह पैसा असम से बीकानेर बिल्डिंग में हवाला कारोबारी के जरिए विधायकों ंतक पहुंचाया गया था।
--------
कोलकाता में ही दी गई थी रकम
जांच एजेंसी की जांच में सामने आया है कि झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायकों से बरामद रकम का कोलकाता में ही लेन देन हुआ था। रकम के लेन देन के सिलसिले में ही तीनों विधायक मध्य कोलकाता के सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल में रुके थे। लेकिन उनके रुकने की इंट्री होटल की रजिस्ट्री बुक में नहीं पाई गई है। होटल मालिक ने कर्मचारी से अपने परिचित वीआईपी मेहमानों के लिए कमरा तैयार रखने को कहा था। विधायक आए कुछ मिनटों में होटल से बाहर भी हो गए। उसके बाद तीनों को लालबाजार के पास हवाला नेटवर्क के जरिए पैसों का भुगतान किया गया। सीआईडी ने होटल के सीसीटीवी फुटेज में तीनों विधायकों को होटल में आते हुए पाया है।
गुवाहाटी से विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे थे
जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों विधायक नमन कोंगारी, इरफान अंसारी और राजेश कच्छप गत शनिवार को गुवाहाटी से विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे थे। सीआईडी उनसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि विधायकों ने गुवाहाटी या असम में किससे-किससे संपर्क किया था। तीनों विधायकों की मोबाइल कॉल लिस्ट की जांच की जा रही है। जरूरत पडऩे पर पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम असम के लिए भी जा सकती है।
Published on:
02 Aug 2022 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
