21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

Suvendu Adhikari News : पश्चिम बंगाल की सरकार दिवालिया हो गई है : शुभेंदु

पूर्व मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल (west bengal) में सड़कों की ख़राब हालत को लेकर बीजेपी (bjp) नेता शुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) ने पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल में हरिखाली से तेरोपेख्या तक रैली (rally) निकाली। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।   bjp leader suvendu adhikari rally regarding bad road conditions in west bengal and aims tmc

Google source verification

पूर्व मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल (west bengal) में सड़कों की ख़राब हालत को लेकर बीजेपी (bjp) नेता शुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) ने पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल में हरिखाली से तेरोपेख्या तक रैली (rally) निकाली। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

 

BJP leader suvendu adhikari rally regarding bad road conditions in west bengal and aims tmc

 

राज्य में सड़कों की हालत ख़राब
दरअसल पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार ने जिले में कई परियोजनाओं में सड़क निर्माण और सड़क नवीनीकरण करने पर जोर दिया था। लेकिन शहरवासियों की अक्सर शिकायत रहती है कि मतदान के बाद भी जिले की कई सड़कें बहाल नहीं हो सकी हैं। इसीलिए राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान इन जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) सड़क पर उतर आए और जिले के महिषादल में मंगलवार को जुलूस निकाला। उन्होंने महिषादल में हरिखाली से तेरोपेख्या तक दो किलोमीटर राज्य सड़क के सुधार की मांग को लेकर जुलूस निकाला।

उनके साथ जुलुस में तमलुक संगठनात्मक जिला भाजपा (bjp) अध्यक्ष और हल्दिया विधायक तापसी मंडल, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रमुख रामकृष्ण दास और अन्य भाजपा (bjp) नेता शामिल हुए। जुलूस के अंत में शुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल-मेला खेल रही है। हेलीकाप्टर की सवारी पर अरबों खर्च कर रहे हैं। लेकिन राज्य की जर्जर सड़कों पर उनकी नजर नहीं पड़ती।
दुर्गा पूजा के दौरान भी राज्य की अधिकांश सड़कों की हालत खराब हैं। लोग अपने घरों से बाहर कैसे निकलें, इस पर राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।

 

राज्य सरकार दिवालिया : शुभेंदु
बाद में उन्होंने दुर्गापुर में एक कार्यक्रम में जाकर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो दिनों से राज्य सरकार सड़कों पर लोगों को परेशान कर रही है और राजस्व वसूली के नाम पर पैसे ले रही है। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं करायी जा रही है।
इसे लेकर विपक्षी नेता ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य सरकार दिवालिया हो गयी है। मुख्यमंत्री ने खजाना भरने के लिए पुलिस को नाका तलाशी बढ़ाने और अधिक जुर्माना वसूलने पर जोर देने का निर्देश दिया। शुभेंदु (suvendu adhikari) ने एक ट्वीट में दावा किया कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को कम से कम 27 करोड़ राजस्व इकट्ठा करने का आदेश दिया गया है।

हालांकि स्थानीय तृणमूल (tmc) नेतृत्व ने विपक्षी नेता के आरोपों से इनकार किया है। महिषादल की खराब सड़क को लेकर तृणमूल (tmc) विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती कहते हैं कि विपक्षी नेता सस्ते में लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब कह रहे हैं। सड़क नवीनीकरण का कार्य सरकारी नियमानुसार समय पर ही किया जायेगा।
इसके बाद उन्होंने बीजेपी (bjp) पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 100 दिन तक पैसा नहीं दिया। ग्राम विकास विभाग कोई पैसा नहीं दे रहा है। नतीजा यह है कि गांव का विकास नहीं हो रहा है।

 

bjp leader suvendu adhikari rally regarding bad road conditions in west bengal and aims tmc